Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सोनम वांगचुक के विरुद्ध साक्ष्यों के आधार पर हुई कार्रवाई', LG कविंदर गुप्ता ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 05:30 AM (IST)

    लेह के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा कि सोनम वांगचुक के खिलाफ कार्रवाई सबूतों के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को अन्याय लगता है तो वह अदालत जा सकता है। उपराज्यपाल ने लेह हिंसा की गहन जांच की बात कही और कहा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने लेह में हालात सामान्य बनाने और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताया।

    Hero Image
    LG कविंदर गुप्ता ने कहा- लेह हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

    जागरण टीम, लेह। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने शुक्रवार को स्पष्ट कहा कि प्रशासन ने सोनम वांगचुक के विरुद्ध जो कार्रवाई की है, पूरी जांच के बाद सुबूतों के आधार पर की है। अगर किसी को लगता है कि उसके साथ अन्याय हुआ है, तो वह अदालत जाकर अपना पक्ष रख सकता है, यह उसका मौलिक अधिकार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शनकारियों की रिहाई पर उपराज्यपाल ने कहा कि कइयों को रिहा कर दिया गया है। लेह हिंसा की गहन जांच हो रही है। मजिस्ट्रेट जांच का भी आदेश दिया गया है, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कठोर कार्रवाई होगी।

    उपराज्यपाल ने लेह में हालात को सामान्य बनाने और आम लोगों के जान माल की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि किसी को भी हालात बिगाड़ने, कानून हाथ लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती। क्योंकि लद्दाख एक संवेदनशील क्षेत्र और सीमावर्ती राज्य है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। 

    उन्होंने लेह में हालात सामान्य बनाने में सभी लोगों के प्रयासों की भी सराहना की। इस बीच, लेह में जनजीवन लगभग 10 दिन बाद शुक्रवार को पुन: पटरी पर लौट आया। आठवीं तक के सभी स्कूल भी खुल गए, जिससे अकादमिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहीं। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी दिनभर सामान्य रही। बाजारों में भी रौनक रही। 

    प्रशासन बीते चार दिन से क्रमानुसार कर्फ्यू में राहत प्रदान कर रहा था, शुक्रवार को पहली बार सुबह से शाम तक दुकानों को खुला रखने की अनुमति दी गई। हालांकि वकीलों की हड़ताल के चलते न्यायिक कामकाज प्रभावित रहा।