कश्मीर : पैरों से आटा गूंथते कारीगराें का वीडियो हुआ वायरल, प्रशासन ने ब्रेड इकाई को किया सील

सोपोर के एसएचओ खालिद फैयाज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यूनिट को सील कर दिया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में कुछ और लोगों से भरी पूछताछ की जा सकती है।