Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: किश्तवाड़ में पंचों के उपचुनाव में सर्वाधिक 97.59 फीसद मतदान हुआ है

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2020 07:40 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर में सोमवार को हुए पंचायत उपचुनाव के चौथे चरण में 265 पंच व सरंपच चुनने के लिए ग्रामीणों में भारी उत्साह रहा। पंच के उपचुनाव में 63.08 फीसद तो सरपंचों के उपचुनाव में 59.71 फीसद मतदान हुआ।

    Hero Image
    शर्मा ने कहा कि जिला उपायुक्त अपने जिलों में शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू: जम्मू कश्मीर में सोमवार को हुए पंचायत उपचुनाव के चौथे चरण में 265 पंच व सरंपच चुनने के लिए ग्रामीणों में भारी उत्साह रहा। पंच के उपचुनाव में 63.08 फीसद तो सरपंचों के उपचुनाव में 59.71 फीसद मतदान हुआ। सबसे अधिक किश्तवाड़ जिले में 97.59 फीसद मतदान हुआ। प्रदेश चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने पंचायत उप चुनाव के आंकड़े मंगलवार को जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचों के उपचुनाव में जम्मू संभाग में 82.29 व कश्मीर संभाग में 62.31 फीसद मतदान हुआ। पंचों के 215 पद भरने के लिए 33,188 लोगों ने वोट डाले। इनमें से 17,292 पुरुष व 15,896 महिला मतदाता थे। सरपंचों के चुनाव में जम्मू संभाग में 76.53 फीसद व कश्मीर संभाग में 46.23 फीसद मतदान हुआ। सरपंचों 50 पदों के लिए हुए मतदान में 40,158 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। इनमें से 21,020 पुरुष व 19,139 महिला मतदाता थे। केके शर्मा ने बताया कि पंचों के उपचुनाव में किश्तवाड़ जिले में सर्वाधिक 97.59, जम्मू में 84.19, डोडा में 83.73, बड़गाम में 65.35 फीसद मतदान हुआ।

    कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में 64.87 व गांदरबल में 63.75 फीसद मतदान हुआ। सरपंचों के उपचुनाव में रियासी 83.62 फीसद, जम्मू में 83.35 व राजौरी में 83.16 फीसद वो¨टग हुई। गांदरबल में 67.45 फीसद, बारामुला में 61.76 फीसद व कुपवाड़ा में 61.13 फीसद वो¨टग हुई। सख्ती से लागू हो आचार संहिता : शर्मा जिला विकास परिषद चुनाव व पंचायत उपचुनाव के चलते के प्रदेश चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने प्रशासन को सख्ती से आचार संहिता प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।

    मंगलवार को जम्मू में चुनाव में आचार संहिता की शिकायतों पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने जोर दिया कि आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए सतर्कता टीमों के साथ फ्लाइंग स्क्वाड की भी मदद ली जाए। प्रदेश में जिला विकास परिषद व पंचायत चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है। अभी चार चरणों का मतदान होना बाकी है। शर्मा ने कहा कि जिला उपायुक्त अपने जिलों में शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें।

    अगर जरूरत महसूस होती है तो जिलों में अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाने की दिशा में भी कदम उठाए जाएं। बैठक में जिला उपायुक्तों ने आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों व उनके निपटारे के प्रयासों के बारे में बताया।