'स्थिति काफी गंभीर... मैंने अमित शाह से', किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर CM उमर अब्दुल्ला का आया रिएक्शन
किश्तवाड़ जम्मू में मचैल माता यात्रा मार्ग पर चिशौती में बादल फटने से भारी तबाही हुई है जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह को हालात की जानकारी दी और बचाव कार्यों के लिए संसाधन जुटाए जा रहे हैं। सरकार आपदा से जुड़ी जानकारी साझा करेगी।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा मार्ग पर चिशौती में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई। इसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है।
इस संदर्भ में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को वहां के हालात से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यह खबर काफी अप्रिय है। इस संदर्भ में सत्यापित जानकारी आने का इंतजार है।
मैंने अभी-अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें जम्मू के किश्तवाड़ क्षेत्र के हालात को लेकर जानकारी दी। बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से वैरिफाइड जानकारी आने में देरी हो रही है।- उमर अब्दुल्ला, सीएम जम्मू-कश्मीर
मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बचाव कार्यों के प्रबंधन के लिए जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर से सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह चैनलों या समाचार एजेंसियों से बात नहीं करेंगे। अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार जब भी संभव होगा आपदा से जुड़ी जानकारी साझा करेगी।
फारूक अब्दुल्ला की भी आई प्रतिक्रिया
किश्तवाड़ के चशौती इलाके में अचानक आई बाढ़ पर बोलते हुए जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि वे ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को बहुत गंभीरता से लें। पहाड़ी इलाकों में यह बहुत आम हो गया है। इससे निपटने के लिए कोई न कोई तरीका तो निकालना ही होगा। इसलिए मैं उनसे इस दुख की घड़ी में यह सोचने की अपील करता हूं कि इसका समाधान कैसे किया जा सकता है।"
चसौती गांव में बादल फटने की घटना
बता दें कि यह आपदा मचैल माता मंदिर के रास्ते में आते गांव चसौती में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच हुई। उस समय बड़ी संख्या में लोग मचैल माता यात्रा के लिए इकट्ठा हुए थे। वहां से मंदिर तक 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू होती है।
अमित शाह का आया रिएक्शन
किश्तवाड़ ज़िले में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है।
एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गई हैं। हम स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। ज़रूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।