Kishtwar Cloudburst Live: अब तक 46 लोगों की मौत, चंडीगढ़ से जम्मू पहुंची डॉक्टरों की स्पेशल टीम
Jammu And Kashmir Cloudburst Live Updates: किश्तवाड़ जिले में मचैल माता यात्रा मार्ग पर चिशौती में बादल फटने के कारण हाहाकार मच गया है। इस आपदा में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, कई यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। किश्तवाड़ में आई बाढ़ पर पल-पल का अपडेट आप यहां जान सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। Jammu Kashmir Kishtwar Cloudburst LIVE: जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता यात्रा मार्ग पर चिशौती में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार, इस आपदा में 46 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बाढ़ में कई लोगों के बहे जाने की आशंका है।
यह आपदा मचैल माता मंदिर के रास्ते में गांव चसौती में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच उस समय आई जब बड़ी संख्या में लोग मचैल माता यात्रा के लिए इकट्ठा हुए थे। वहाँ से मंदिर तक 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू होती है।
अधिकारियों ने बताया कि कई शव बरामद किए गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। चसौती 9,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और किश्तवाड़ से लगभग 90 किलोमीटर दूर है।किश्तवाड़ में आई बाढ़ पर पल-पल का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें।
जम्मू पहुंची डॉक्टरों की स्पेशल टीम
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ से विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम चिकित्सा सहायता और गहन देखभाल क्षमताओं को मज़बूत करने के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच रही है।
Kishtwar Cloudburst Live: अब तक 46 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर पहाड़ी गांव में हुए भीषण बादल फटने से कई लोगों की मौत के बाद, मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है।
किश्तवाड़ में अब तक 46 की मौत
किश्तवाड़ आपदा में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
किश्तवाड़ में अब तक 42 लोगों की मौत
किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई आपदा में अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 200 से भी अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जताया दुख
किश्तवाड़ में हुए त्रासदी को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है।राष्ट्रपति ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और राहत तथा बचाव कार्य में सफलता की कामना करती हूं।
किश्तवाड़ में मरने वाली की संख्या हुई 38
किश्तवाड़ बादल फटने के बाद आई तबाही में अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है वहीं, 120 से अधिक लोग घायल हैं। इतना ही नहीं लगभग 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने लिखा कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
किश्तवाड़ आपदा में 92 लोग घायल
किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से अब तक 92 लोग घायल स्थिति में मिले हैं। बचाव अभियान अभी भी जारी है।
राहुल गांधी ने जताया दुख
किश्तवाड़ में आई तबाही को लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कईयों के लापता होने की खबर बेहद दुखद है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द मिलने की आशा करता हूं। प्रशासन से आग्रह है कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।
किश्तवाड़ आपदा में 75 लोग घायल
किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से अब तक 75 लोग घायल स्थिति में मिले हैं। जिन्हें अठोली उप-जिला अस्पताल लाया गया है। बचाव अभियान जारी है और वायु सेना को भी बचाव कार्य के लिए सतर्क कर दिया गया है।
Kishtwar Cloudburst: 'बचाव और राहत अभियान जारी'
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट किया, कि चशौती में बचाव और राहत अभियान पूरे ज़ोरों पर है... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है... वायुसेना को भी निकासी के लिए सतर्क कर दिया गया है। मैं लगातार स्थिति पर नज़र रख रहा हूं।
30 लोगों की मौत
किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई तबाही में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
'पीएम ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को गंभीरता से लें', फारूक अब्दुल्ला
किश्तवाड़ के चशौती इलाके में अचानक आई बाढ़ पर बोलते हुए जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि वे ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को बहुत गंभीरता से लें। पहाड़ी इलाकों में यह बहुत आम हो गया है। इससे निपटने के लिए कोई न कोई तरीका तो निकालना ही होगा। इसलिए मैं उनसे इस दुख की घड़ी में यह सोचने की अपील करता हूं कि इसका समाधान कैसे किया जा सकता है।"
सीएम उमर अब्दुल्ला की आई प्रतिक्रिया
मैंने अभी-अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है और उन्हें जम्मू के किश्तवाड़ क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी दी। खबर गंभीर और सटीक है, बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से वैरीफाइड जानकारी आने में देरी हो रही है।
सीएम ने कहा बचाव कार्यों के प्रबंधन के लिए जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर से सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं। मैं चैनलों या समाचार एजेंसियों से बात नहीं करूंगा। सरकार जब भी संभव होगा जानकारी साझा करेगी।
Kishtwar Cloudburst Live: हेल्पलाइन नंबर जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आई बाढ़ को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बाबत हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
- सुशील कुमार शर्मा , पद- एनटी सोहल- 9858223125, 6006701934
- कौशल परिहार, जेई पीएमजीएसवाई- 9797504078
- अयाज़ अहमद- जेई PWD R&B पड्डार-8492886895
- बद्री नाथ शान- निरीक्षक RDD- 8493801381
- राजिंदर राठौर, VLW- 7006463710
2. जिला नियंत्रण कक्ष नंबर
- 01995259555
- 9484217492
3. पीसीआर किश्तवाड़
- 9906154100
Jammu Kashmir Cloudburst: एनडीआरएफ की दो टीमें पहुंचीं
एनडीआरएफ की 2 टीमें उधमपुर से किश्तवाड़ में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में पहुंचीं है।
Kishatwar Cloudburst Live: अब तक 12 की मौत
किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का भी आया बयान
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की। चौसिटी क्षेत्र में एक बड़ा बादल फटा है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है, बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।
LG मनोज सिन्हा ने जताया दुख
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया। चौसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
मंदिर की वार्षिक यात्रा स्थगित
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद मंदिर की वार्षिक यात्रा स्थगित कर दी गई है और अधिकारी सभी संसाधन जुटाकर बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे हैं।
10 लोगों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में मचैल माता यात्रा के रास्ते में एक सुदूर गाँव में भीषण बादल फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
चसौती गांव में फटा बादल
बादल फटने की घटना चसोती में हुई, जो मंदिर जाने वाले रास्ते का आखिरी मोटर-योग्य गांव है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद मंदिर की वार्षिक यात्रा स्थगित कर दी गई है और अधिकारी सभी संसाधन जुटाकर बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे हैं।