Jammu : केबीसी में अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठे खौड़ के अंकुश, जीते 12.50 लाख
पिता मदन लाल ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि उनके बेटे ने कौन बनेगा करोड़पति में खेल कर गांव का नाम रोशन किया। उन्हें उम्मीद है कि अंकुश को देख कर गा ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता : कौन बनेगा करोड़पति में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अंकुश शर्मा पहुंचे। जम्मू से करीब 65 किलोमीटर दूर भारत-पाक नियंत्रण रेखा के निकट खौड़ के गांव नारायणा के रहने वाले अंकुश ने इस प्रतियोगिता में कोई बड़ा इनाम तो हासिल नहीं किया लेकिन हॉट सीट तक पहुंच कर अपने गांव व प्रदेश का नाम अवश्य रोशन किया।
अंकुश शर्मा 12.5 लाख रुपये जीत कर खेल से हट गए क्योंकि उन्हें 25 लाख का प्रश्न नहीं आता था। अंकुश शर्मा शुक्रवार की रात जब टेलीविजन पर आए तो पूरा गांव उन्हें अमिताभ बच्चे के सामने बैठा देख खुशी से झूम उठा। परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों को अंकुश के आज केबीसी में आने की सूचना थी, लिहाजा सभी पहले से ही टेलीविजन सेट के सामने टिक गए थे। अंकुश के साथ उनके पिता मदन लाल शर्मा भी केबीसी में मौजूद थे।
कौन बनेगा करोड़पति में खेल कर गांव का नाम रोशन किया :
दैनिक जागरण से बात करते हुए अंकुश के पिता मदन लाल ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि उनके बेटे ने कौन बनेगा करोड़पति में खेल कर गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अंकुश को देख कर गांव के और युवा भी अपनी मेहनत से किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते हैं।
अमिताभ बच्चन को बताया पलायन का दुख :
केबीसी के दौरान अंकुश ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उसका गांव भारत-पाक नियंत्रण रेखा से मात्र दस किलोमीटर दूर है और पाकिस्तान की ओर से शेलिंग किए जाने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पलायन भी करना पड़ता है। अंकुश शर्मा ने यूनिवर्सिटी आफ जम्मू से इतिहास विषय में एमए किया है और इस समय पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।