Move to Jagran APP

पंडितो की वापसी से ही बहाल होगी कश्मीरियत

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी ने कहा है कि कश्मीर घाटी मे कश्मीरियत तभी बहाल होगी जब पंडित अपने घरो मे लौटेगे।

By Preeti jhaEdited By: Published: Fri, 28 Jul 2017 04:33 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jul 2017 04:33 PM (IST)
पंडितो की वापसी से ही बहाल होगी कश्मीरियत

 जम्मू, [राज्य ब्यूरो] । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी ने कहा है कि कश्मीर घाटी मे कश्मीरियत तभी बहाल होगी जब पंडित अपने घरो मे लौटेगे। बारामुला मे वीरवार को कश्मीरी पंडित कर्मचारियो के कार्यक्रम मे सेठी ने कहा कि घाटी मे लोगो का पंडितो को सहयोग करना अच्छा संकेत है। वे कश्मीर मे शांतिदूत बनकर वहां की अर्थ व्यवस्था और समाज को बेहतर बना रहे है।

कश्मीर मे पंडितो की मुश्किलो का हवाला देते हुए उन्होने विश्वास दिलाया कि इन्हे हल करवाया जाएगा। उनकी आवासीय और सुरक्षा संबंधी मुद्दो को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्हे सामाजिक सुरक्षा देने के प्रयास जारी है।

कश्मीर मे पंडितो का बिना किसी भय के रहना विश्वास बहाली की दिशा मे बड़ा कदम है। इसके लिए समाज के वे लोग जिम्मेदार है, जो पंडितो को सहयोग दे रहे है। उन्होने उम्मीद जताई कि वह दिन जल्द आएगा जब पंडित अपने घरो मे लौट कर बेहतर हालात का संदेश देगे। विश्व समुदाय भी उनकी कश्मीर वापसी का इंतजार कर रहा है।

बाद मे कर्मचारियो ने भाजपा नेता से पेयजल, बिजली व अपने क्वार्टरो की मरम्मत का मुद्दा भी उठाया। सेठी ने विश्वास दिलाया कि यह मसला फौरन अधिकारियो से उठाया जाएगा।

कार्यक्रम मे बारामुला के जिला प्रधान डीके नेहरू, महासचिव मुहम्मद अनवर, शबनम डार, गुलाम कादिर, गुलजार अहमद डार, अरुण नेहरू, इरशाद अहमद व मारूफ भट्ट मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : माता वैष्णो देवी धार्मिक स्थल पर  हो सकता है आतंकी हमला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.