Kashmiri हिंदू पूर्ण कृष्ण भट्ट पंचतत्व में विलीन, कश्मीरी हिंदुओं ने आतंकवाद-पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया
शोपियां में टारगेट किलिंग के तहत आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी हिंदू पूर्ण कृष्ण भट्ट का आज यानी रविवार सुबह बनतालाब के श्मशान घाट में अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया। काफी मादाद में मौजूद कश्मीरी हिंदू समुदाय समुदायों के लोगों ने दिवंगत पूर्ण भट्ट को अश्रुपूर्ण विदाई दी।

जम्मू, जागरण संवाददाता। शोपियां में टारगेट किलिंग के तहत आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी हिंदू पूर्ण कृष्ण भट्ट का आज यानी रविवार सुबह बनतालाब के श्मशान घाट में अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर काफी मादाद में मौजूद कश्मीरी हिंदू समुदाय सहित अन्य समुदायों के लोगों ने दिवंगत पूर्ण कृष्ण भट्ट को अश्रुपूर्ण विदाई देते हुए कश्मीर में जारी आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी भी जताई।
इससे पहले गत शनिवार रात को मुट्ठी स्थित दिंवगत पूर्ण के निवास स्थान पर जब उनका शव पहुंचा तो पूरा माहौल गम में डूब गया। परिवार व रिश्तेदार दोपहर को ही घर में पहुंच गए थे। कश्मीर के चौधरी गुंड से कुछ स्थानीय लोग, भाई भाभी भी साथ आए थे। पूर्ण कृष्ण भट्ट का पार्थिव शरीर गत शनिवार रात को 9.30 बजे के करीब पहुंचा। इस मौके पर जम्मू की डीसी अवनी लवासा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में आतंकवादियों ने कश्मीरी हिंदू पूर्ण कृष्ण भट्ट पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर घटनास्थल से फरार हो गए थे। गोलीबारी की आवाज सुनते ही पड़ोसी अपने घरों से बाहर निकल आए और तुरंत घायल पूर्ण कृष्ण को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
उमर अब्दुल्ला ने सहानुभूति जताई
मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। दिवंगत के परिजनों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। खुदा दिवंगत पूर्ण जी की रुह को जन्नत में जगह दे। यह घटना वादी में लगातार बिगड़ते सुरक्षा हालात का नतीजा है। प्रशासन को हालात को समझना चाहिए।
निर्दोष नागरिक की हत्या निंदनीय : तारीगामी
चौधरीगुंड शोपियां में आज एक और निहत्थे व निर्दाेष नागरिक की हत्या हुई है। यह अत्यंत निंदनीय है। पूर्ण कृष्ण भट्ट की मौत की खबर से बहुत दुखी हूं। यहां मासूम शहरियाें के कत्ल का सिलसिला नहीं रूक रहा है। सरकार को कश्मीर में रहने वाले सभी कश्मीरी हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। - माकपा नेता मोहम्मद युसूफ तारीगामी
शोपियां में आज फिर एक कश्मीरी हिंदु की हत्या हुई है। यह अत्यंत निंदनीय है। खुदा, पूर्ण कृष्ण भट्ट की रुह को सुकून दे। इसके साथ ही हम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह कश्मीर के हालात को समझें और यहां होने वाली मौतों को सिलसिला रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।- जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के चेयरमैन मोहम्मद सैयद अल्ताफ बुखारी
घाटी में रहने वाले कश्मीरी हिंदुओं की सुरक्ष्रा में भाजपा पूरी तरह नाकाम रही है। वह वोटों की खातिर उनका खून बेचेगी। जिन कश्मीरी हिंदुओं ने कश्मीर छोड़ने के बजाय अपने कश्मीरी मुस्लिम भाइयों के साथ रहने का फैसला किया। - पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।