J&K Weather: कश्मीर में 25 फरवरी से बदलेगा मौसम, तापमान गिरने से बढ़ेगी ठंड; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Jammu Kashmir Weather News कश्मीर में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है। मौसम विभाग ने 25 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। बारिश और बर्फबारी होने से ठंड बढ़ने के भी आसार है। वहीं शुक्रवार को भी पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई। बता दें कि जम्मू-श्रीनगर हाइवे को फिर से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।
जागरण टीम, श्रीनगर/जम्मू। Jammu Kashmir Weather Update Today पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुक्रवार को भी कश्मीर में रहा। उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले में रुक-रुक कर बारिश हुई। जम्मू में मौसम शुष्क रहा। फिसलन बढ़ने से वीरवार रात को एहतियातन बंद किए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह 10 बजे फिर यातायात बहाल कर दिया गया। कटड़ा से भवन तक मौसम साफ रहा और चॉपर सेवा भी सुचारु हो गई।
इस दिन से हिमपात व वर्षा के आसार
मौसम विभाग ने घाटी में 25 फरवरी से हिमपात व वर्षा के आसार जताये हैं। घाटी में लंबे समय से चले आ रहे शुष्क मौसम के चलते सूखे की स्थिति पैदा हो गई थी। झेलम समेत अधिकांश जलस्रोतों में जलस्तर सामान्य से नीचे चला गया था। आम लोगों विशेषकर किसानों में चिंता की लहर दौड़ गई थी।
गत वीरवार को गुलमर्ग, सोनमर्ग, साधना टॉप, राजदान टॉप, जवाहर सुरंग तथा अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, श्रीनगर समेत निचले इलाकों में हुई बारिश के साथ सूखे मौसम का दौर समाप्त हो गया। लोगों ने किसी हद तक राहत की सांस ली।
निचले इलाकों में जारी रहा बारिश का सिलसिला
शुक्रवार को भी घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला रुक रुक कर जारी रहा। गुलमर्ग चार इंच ताजा बर्फ जमा हुई। अफरवट में छह इंच, सोनमर्ग में पांच इंच, राजदान टाप में नौ इंच, साधना टाप में आठ इंच बर्फ जमा हो गई।
श्रीनगर में 24 घंटों के दौरान 11.4, काजीगुंड में 14.2, पहलगाम में 14.6, कुपवाड़ा में 9.6, कोकरनाग में 27.2, गुलमर्ग में 7.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी की संभावना; पढ़ें मौसम का ताजा हाल
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से मौसम में सुधार आना शुरू हो जाएगा। 24 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। 25 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम के मिजाज फिर से तीखे हो जाएंगे। घाटी के अधिकांश इलाकों में फिर से हल्की से सामान्य दर्जे की ताजा बर्फबारी व बारिश होगी।
विभाग के निदेशक डॉ मुख्तार ने कहा कि 26 व 27 फरवरी को विक्षोभ की तीव्रता और ज्यादा मजबूत होगी। इससे घाटी का देश के अन्य हिस्सों से जमीनी यातायात भी प्रभावित होगा। इस बीच घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट आ भीषण ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।