Train to Kashmir: अनोखी होगी वंदे भारत से यात्रा, पेसेंजर को ट्रेन में मिलेंगे ड्राई फ्रूट्स और कश्मीरी फूड
Kashmir Vande Bharat Innaugration प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर को दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे जिससे कन्याकुमारी से कश्मीर (Train to Kashmir) तक रेल कनेक्टिविटी का दशकों पुराना सपना साकार होगा। श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को कश्मीरी व्यंजन परोसे जाएंगे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे।

जागरण संवाददाता, जम्मू। Kashmir Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर को दो वंदे भारत की सौगात देंगे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाते ही दशकों का सपना सच हो जाएगा और कन्याकुमारी से कश्मीर तक रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी। इस तरह यात्री ट्रेन से वादियों और पहाड़ों का दीदार करते हुए श्रीनगर तक पहुंचेंगे।
श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को कश्मीरी बादाम, अंजीर और अन्य कश्मीरी व्यंजन भी परोसे जाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे। कश्मीर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
जम्मू से सिंतबर में चलेगी वंदे भारत
कश्मीर जाने वाली वंदे भारत श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) स्टेशन से रवाना होगी। हालांकि, सितंबर से इसका परिचालन जम्मू से शुरू कर दिया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जम्मू से श्रीनगर तक सीधा रेल सफर सितंबर महीने से शुरू हो जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म बनाने का काम पूरा होने के साथ ही सीधे जम्मू से श्रीनगर के लिए रेलगाड़ी चलेगी।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार जम्मू-कश्मीर
कन्याकुमारी से घाटी तक ऐतिहासिक रेल संपर्क परियोजना के देश को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के कटड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए उधमपुर जिला भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस समारोह में जिले से लगभग दस हजार भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे, जो 300 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों में सवार होकर सुबह तड़के ही रवाना होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।