Train to Kashmir: महज 715 रुपये में पहुंचें कश्मीर, PM मोदी आज दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी; बुकिंग शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे जो श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) से श्रीनगर के बीच चलेंगी। पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस कश्मीर घाटी तक पहुंचेगी। श्रीनगर से कटड़ा के बीच चेयर कार का किराया 715 रुपये होगा। इन ट्रेनों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के डिब्बे लगाए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। Kashmir Vande Bharat Express Fare: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में एक साथ दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे, जो श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) से श्रीनगर के बीच चलेंगी। ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी अत्याधुनिक एवं तेज रफ्तार ट्रेन कश्मीर घाटी तक पहुंचेगी। रेलवे ने गुरुवार को इससे जुड़ी एक अधिसूचना जारी की है।
उधमपुर-बनिहाल-श्रीनगर रेल खंड पर इन दोनों ट्रेनों का कमर्शियल संचालन सात जून से शुरू होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों ट्रेनों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के डिब्बे लगाए गए हैं।
कितना होगा किराया?
सभी शुल्कों सहित श्रीनगर से कटड़ा (Srinagar to Katra Train) के बीच चेयर कार का किराया 715 रुपये होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपये निर्धारित किया गया है। दोनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के बाद जम्मू-कश्मीर में कुल चार वंदे भारत ट्रेनें चलने लगेंगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में दो वंदे भारत ट्रेनें नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चल रही हैं।
क्या होंगे स्टॉपेज?
कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का कई स्टेशनों (Kashmir Vande Bharat Express Stoppage) पर ठहराव होगा। इनमें- दिल्ली, अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) यात्रियों के ट्रांसशिपमेंट के बाद, रियासी बनिहाल कांजीगुंड, अनंतनाग और श्रीनगर रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।