India Winter Games: वर्षा पुराणिक के दो स्वर्ण पदक जीतकर विंटर गेम्स में कर्नाटक सबसे आगे, ये टीमें पहुंची सेमीफाइनल में
देश की अग्रणी आइस स्केटर वर्षा पुराणिक ने लद्दाख के लेह जिले में एनडीएस आइस हॉकी रिंक में जारी खेलो इंडिया विंटर गेम्स में महिलाओं की शॉर्ट ट्रैक रेस में दो स्वर्ण पदक जीतकर कर्नाटक को पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। आइस हॉकी मुकाबले में राष्ट्रीय चैंपियन लद्दाख के अलावा भारतीय सेना इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस हिमाचल प्रदेश की टीम ने हॉकी सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। देश की अग्रणी आइस स्केटर वर्षा पुराणिक ने लद्दाख के लेह जिले में एनडीएस आइस हॉकी रिंक में जारी खेलो इंडिया विंटर गेम्स में महिलाओं की शॉर्ट ट्रैक रेस में दो स्वर्ण पदक जीतकर कर्नाटक को पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया।
कर्नाटक चार स्वर्ण पदक जीतकर सबसे आगे है।वहीं दूसरी ओर पुरुषों के आइस हॉकी मुकाबले में राष्ट्रीय चैंपियन लद्दाख के अलावा भारतीय सेना, इंडो तिब्बतन बार्डर पुलिस, हिमाचल प्रदेश की टीम ने हॉकी सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है।
सोमवार को आईटीबीपी व हिमाचल की टीम खेलेंगी सेमीफाइनल
सोमवार को ग्रुप-ए में आईटीबीपी व हिमाचल प्रदेश की टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। वहीं ग्रुप-बी के सेमीफाइनल में राष्ट्रीय चैंपियन लद्दाख का मुकाबला, भारतीय सेना की टीम के साथ होगा। इसी बीच आइस स्केटिंग में शनिवार को 300 मीटर की शॉर्ट ट्रैक रेस जीतने वाली वर्षा ने रविवार को 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक रेस में भी स्वर्ण पदक जीत लिया।
उन्होंने यह स्वर्ण पदक 1.07.78 सेकेंड में लक्ष्य हासिल कर जीता। उनके इस स्वर्ण पदक के साथ ही कर्नाटक ने विंटर गेम्स में अब तक जीते गए आठ स्वर्ण पदकों में से 4 स्वर्ण पदकों पर अपना कब्जा जमा लिया है।
पांच लैप की दौड़ 54.55 सेकेंड में की पूरी
वहीं दूसरी ओर लेह के अत्यधिक ठंडे माहौल में आरव पटवर्धन ने पुरुषों की अंडर-17 के 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक रेस जीतकर महाराष्ट्र को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इस स्पर्द्धा में बेहद कड़ा मुकाबला रहा। पटवर्धन ने बहुत कम समय के अंतर से रेस जीती। उन्होंने पांच लैप की दौड़ को 54.55 सेकेंड में पूरा किया।
वहीं तेलंगाना के प्रणव सुरपानेनी 55.65 सेकेंड में दौड़ पूरी कर दूसरे स्थान पर रहे। इसी बीच 15 वर्षीय आइस स्केटर के नयना श्री तल्लूरी के सराहनीय प्रदर्शन की बदौलत तेलंगाना इस समय पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है। प्रतिभाशाली नयना ने महिलाओं की अंडर-17 फाइनल में 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक डबल में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले उन्होंने शनिवार को भी 300 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।