Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में दो युवकों पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 11:11 PM (IST)

    जम्मू के कनाचक इलाके में दो युवकों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल किए गए दो वाहनों को जब्त किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी की जिसके बाद ये गिरफ्तारियां हुईं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    कानाचक में दो युवकों पर जानलेवा हमला मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। कनाचक के ढुमी क्षेत्र में सोमवार देर रात को दो युवकों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    साथ ही वारदात में इस्तेमाल दो वाहनों को जब्त करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार कानाचक पुलिस के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया तो तुरंत मामला दर्ज करने के बाद आरोपितों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, इस हमले में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आम लोगों की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को पूरी तरह से संरक्षित किया जाएगा। जो भी व्यक्ति इस आपराधिक कृत्य में शामिल हैं, उन्हें कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दिलवाई जाएगी।

    हालांकि, पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान को उजागर नहीं किया गया है। जिन युवकों पर हमला हुआ था ने दावा किया था कि गुज्जर समुदाय से संबंधित युवा जो रात के समय रिंग रोड में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते है ने उन पर हमला किया था।