Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जस्टिस अरुण पाली बने जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, SC कॉलेजियम ने की सिफारिश

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 09 Apr 2025 09:27 PM (IST)

    जस्टिस संजीव कुमार को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट (Jammu Kashmir High Court) का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है क्योंकि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश ताशी रबस्तान सेवानिवृत्त हो गए। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस अरुण पल्ली को नया मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार से लंबित है। संजीव कुमार 2017 से हाई कोर्ट में न्यायाधीश हैं।

    Hero Image
    जस्टिस अरुण पाली बनें जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश

    एएनआई, जम्मू। जस्टिस संजीव कुमार को बुधवार को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। कानून मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

    मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजीव कुमार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, क्योंकि निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश ताशी रबस्तान बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए।

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश

    सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार अप्रैल को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश अरुण पल्ली को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। हालांकि, उनकी पदोन्नति को अभी भी केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी हाई कोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति और नियमित मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के बीच अंतरिम व्यवस्था के रूप में एक कार्यवाहक या कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जाती है। संजीव कुमार को छह जून 2017 को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई थी।