Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे 2.39 करोड़, अब पुलिस ने 75 लाख वसूल कर पीड़ितों में बांटे

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:33 PM (IST)

    जम्मू में फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर युवाओं को नौकरी का झांसा देकर 2.39 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपी से पुलिस ने 75 लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोपी ने ठगी के पैसे से संपत्ति भी खरीदी थी जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी ने सैन्य अधिकारी बनकर जम्मू पंजाब और हैदराबाद में भी लोगों को ठगा था।

    Hero Image
    ठगे गए लोगों को आरोपित से बरामद धनराशि में पुलिस द्वारा लौटाए गए चेक को दिखाते पीड़ित।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल बन डीआरडीओ और रक्षा मंत्रालय में नौकरी के नाम पर युवाओं से 2.39 करोड़ की ठगी के आरोपित से पुलिस ने 75 लाख रुपये बरामद कर लिए और इन पैसों को 15 आरोपितों को चेक के माध्यम से बांट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं ठगी के पैसे से बनाई गई संपत्ति को भी जब्त कर लिया गया है। आरोप है कि जम्मू के पलांवाला निवासी हरप्रीत सिंह ने 26 लोगों से नौकरी के नाम पर 2.39 करोड़ ठग लिए और इस पैसे से संपत्ति खरीद ली। पुलिस अब शेष राशि भी बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

    आरेापित हरप्रीत सिंह ने सैन्य अधिकारी बन जम्मू ही नहीं, पंजाब और हैदराबाद में भी लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी निवासी पलावाला, खुद को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर एमईएस, रक्षा मंत्रालय और डीआरडीओ जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में नौकरी दिलवाने का झांसा देता था। हैदराबाद, पंजाब और जम्मू के कई लोगों से उसने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे।

    यह मामला पिछले वर्ष नवंबर में सामने आया जब जम्मू के नगरोटा निवासी अरुण शर्मा ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी होने की शिकायत दी थी। मामला खुला तो कई अन्य शिकायतकर्ता पुलिस के पास पहुंचे। आरोपित ने 26 लोगों से नौकरियां दिलवाने के नाम पर 2.39 करोड़ रुपये ठगे थे।

    ठगी के पैसे से खरीदा दो मंजिला मकान

    एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपित हरप्रीत सिंह ने ठगी के पैसे से शहर के छन्नी रामा क्षेत्र में आठ मरला जमीन पर बने दो मंजिला मकान को 2.22 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस मकान की खरीद के लिए आरोपित ने मकान की स्वामी कमलजीत कौर (पत्नी सुरिंदर सिंह) को 1.93 करोड़ की राशि ऑनलाइन और नकद भुगतान की थी।

    इसके सुबूत जुटाने के बाद पुलिस ने संपत्ति जब्त करने की याचिका दायर की थी। कोर्ट के आदेश मिलने के बाद पुलिस ने इसे जब्त कर लिया। अब सात माह के भीतर ही पीड़ितों को पैसा मिलने लगा है। तीव्र जांच के लिए उन्होंने थाना प्रभारी परवेज सज्जाद की प्रशंसा की।

    एक पीड़ित परिवार की महिला ने आत्महत्या कर ली थी

    एसएसपी जम्मू ने बताया कि नगरोटा में रहने वाले एक परिवार ने आरोपित फर्जी कर्नल को अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए खून पसीने की कमाई में से लाखों रुपये दिए थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है।

    यह परिवार की महिला बर्दाश्त नहीं कर पाई थी और उन्होंने आत्महत्या की ली थी। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 75 लाख की राशि आरोपित से वसूल की जा चुकी है, जिसे कोर्ट के निर्देशानुसार 17 पीड़ितों के बीच बराबर बांटा गया है।