JMC: अधिकारियों के साथ किया सैनिक कालोनी का दौरा, नए कार्यों के लिए एस्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश
कॉरपोरेटर गुरमीत कौर रंधावा ने विभिन्न गलियों में जाकर अधिकारियों को पेश आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया ताकि इनका जल्द समाधान हो सके। उन्होंने वार्ड में हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए जगह चिन्हित करने के लिए चौराहों को देखा तथा एइइ और जेइ से विचार-विमर्श किया।

जम्मू, जागरण संवाददाता: गहरे नाले की सफाई करने के साथ इसकी मरम्मत की जानी चाहिए। इससे पानी की निकासी रुक रही है और बदबू फैलने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। बारिश का पानी लोगों में नहीं घुसे इसके लिए फौरन काम शुरू करना होगा। गलियों व नालियों के मरम्मत कार्य को भी शुरू करवाएं। पार्कों की हालत सुधारने के लिए भी कुछ किया जाना चाहिए।
यह शब्द सैनिक कालोनी के लोगों ने अधिकारियों को वार्ड के दौरे पर लेकर पहुंची कॉरपोरेटर गुरमीत कौर रंधावा से कहे। कॉरपोरेटर ने निगम अधिकारियों को वार्ड में प्रस्तावित कार्यों बारे बताया तथा इन्हें शुरू करवाने के लिए कहा। इतना ही नहीं कुछ नए कार्यों के लिए एस्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश दिए। रंधावा ने विभिन्न गलियों में जाकर अधिकारियों को पेश आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया ताकि इनका जल्द समाधान हो सके। उन्होंने वार्ड में हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए जगह चिन्हित करने के लिए चौराहों को देखा तथा एइइ और जेइ से विचार-विमर्श किया।
वहीं कॉरपोरेटर ने वार्ड नंबर 69 में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें साबुन व सैनिटाइजर भेंट किए। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों की बदौलत ही हमारी वार्ड साफ-सुथरी बन रही है। जब लोग सर्दी में सोए होते हैं तो यह कर्मचारी अपना काम कर रहे होते हैं।
रंधावा ने कहा कि कॉरपोरेटर चुने जाने के बाद से लोगों की समस्याओं को हल करवाने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रही हैं। विभिन्न गलियों व नालियों के निर्माण कार्य शुरू करवाए गए हैं और शेष पर जल्द काम शुरू होने जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।