Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: J&K ओपन प्रोफेशनल गोल्फ प्रतियोगिता शुरू, देशभर से दिग्गज गोल्फर ले रहे भाग; 50 लाख रुपये रखा गया इनाम

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 10:49 AM (IST)

    प्रोफेशनल गोल्फ टूअर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के तत्वाधान से 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक जम्मू तवी गोल्फ गोर्स में जेएंडके ओपन प्रोफेशनल गोल्फ प्रतियोगिता बुधवार सुबह शुरू हो गई है। कुल 50 लाख रुपये की इनाम राशि वाली इस प्रतिष्ठित गोल्फ प्रतियोगिता में देशभर से 114 गोल्फर भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों को जम्मू शहर के दर्शन करवाने के लिए भी व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    J&K ओपन प्रोफेशनल गोल्फ प्रतियोगिता शुरू, देशभर से दिग्गज गोल्फर ले रहे भाग

    विकास अबरोल, जम्मू। J&K Open Professional Golf Competition: प्रोफेशनल गोल्फ टूअर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के तत्वाधान से 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक जम्मू तवी गोल्फ गोर्स में जेएंडके ओपन प्रोफेशनल गोल्फ प्रतियोगिता बुधवार सुबह शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ओम प्रकाश चौहान और अक्षय शर्मा सहित अन्य नामचीन खिलाड़ी मंदिरों के शहर जम्मू में पहुंचे हैं। बुधवार सुबह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार आरआर भटनागर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

    देशभर से 114 गोल्फर ले रहे भाग

    प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा विभिन्न वर्गों के विजेताओं व उपविजेताओं को सम्मानित करेंगे। कुल 50 लाख रुपये की इनाम राशि वाली इस प्रतिष्ठित गोल्फ प्रतियोगिता में देशभर से 114 गोल्फर भाग ले रहे हैं।

    इनमें हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित डनकैन टेलर ब्लैक बुल चैलेंज गोल्फ प्रतियोगिता में पहली बार अंतरारष्ट्रीय खिताब जीतने वाले ओम प्रकाश चौहान प्रमुख हैं। प्रतियोगिता में अमन राज, अक्षय शर्मा, सचिन बैसोया, हर्षजीत सिंह सेठी, गौरव प्रताप सिंह, करण प्रताप सिंह और क्षितिज नवीद कौल जैसे सरीखे गोल्फर भी भाग ले रहे हैं।

    खिलाड़ियों को कराया जाएगा जम्मू दर्शन

    प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजनस्थल पर डोगरी फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा। ताकि उन्हें स्थानीय व्यंजन चखने का मौका मिल सके। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जम्मू शहर के दर्शन करवाने के लिए भी व्यवस्था की गई है।

    जम्मू दर्शन बस के माध्यम से उन्हें शहरभर में घुमाया जाएगा और उन्हें स्थानीय उत्पाद भी दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। सुचेतगढ़ रिट्रीज सेरामनी को दिखाने के अलावा, बाहु फोर्ट म्यूज्किल फाउंटेन, जम्मू रोपवे स्टेशन सहित रघुनाथ जी मंदिर, झिड़ी मंदिर, तिरुपति बाला जी मंदिर भी ले जाएगा जाएगा। सरुईंसर में स्थित झील, जम्बू जू की भी सैर करवाई जाएगी।

    विश्व विख्यात डिजाइनर कर्नल केडी ने डिजाइन किया था जम्मू तवी गोल्फ कोर्स

    18 होल वाला जम्मू तवी गोल्फ कोर्स 24 अप्रैल 2011 को खिलाड़ियों के लिए खोला गया था। इसे विश्व विख्यात डिजाइनर कर्नल केडी बग्गा द्वारा तैयार किया गया है। इस गोल्फ कोर्स की लंबाई 6600 मीटर और चौड़ाई 3200 मीटर है। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के विशेष सचिव अमरजीत सिंह, जम्मू तवी गोल्फ कोर्स के सचिव मानव गुप्ता, पीजीटीआइ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह मुंडी भी मौजूद थे।

    जम्मू कश्मीर के गोल्फर भी ले रहे हैं भाग

    जेएंडके ओपन गोल्फ प्रतियोगिता में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू की ओर से भवानी सिंह परमार, पवन परिहार, फैयाज अहमद लांगू, राघव वाही, मीर अहमद, प्रभनूर सिंह, उमर याकूब मीर, वेदांत हांडा, अरिनदम सूदन और जोरावर सिंह भाग ले रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Farooq Abdullah के घर विपक्ष ने बनाई केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति, 10 अक्टूबर को जम्मू में प्रदर्शन

    जम्मू में और भी गोल्फ कोर्स तैयार करने की जरूरत

    अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ओम प्रकाश चौहान और अक्षय शर्मा का कहना है कि वह तीसरी बार जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में आयोजित होने वाली गोल्फ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हैं। पहले की अपेक्षा अबकी बार गोल्फ कोर्स 50 प्रतिशत अधिक निखारी और संवारी गई है।

    हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की पहली पसंद रायल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स श्रीनगर है, लेकिन जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में खेलना भी उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जम्मू में दो-तीन और गोल्फ कोर्स का निर्माण किया जाएगा।

    स्कूली विद्यार्थियों के लिए 5 अक्टूबर को गोल्फ क्लिनिक आयोजित होगा

    जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित जेएंडके ओपन गोल्फ कोर्स प्रतियोगिता में देशभर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेने पहुंच रहे हैं।

    ऐसे में स्कूली विद्यार्थियों को उनसे मिलवाने और प्रदेश में नए गोल्फ खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में 5 अक्टूबर को गोल्फ क्लिनिक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्कूली विद्यार्थी गोल्फरों से भेंट कर उनसे इस खेल के बारे में जान सकेंगे।

    यह भी पढ़ें-  Jammu News: मौत के बाद भी दो लोगों की जिंदगी रोशन कर गई महिला, डॉक्टरों ने ऐसे किया कॉर्निया ट्रांसप्लांट