Jammu-Kashmir IAF Officers Killing Case: अभियुक्तों की अनुपस्थिति के कारण चश्मदीदों द्वारा टाली गई पहचान

आईएएफ के चार जवानों के मारे जाने के मामले में जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक सहित छह आरोपियों की चश्मदीद गवाह की पहचान शनिवार को एक स्थानीय अदालत ने टाल दी। जबकि दो चश्मदीदों में से एक ने उनकी पहचान करने की इच्छा जताई थी।