Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhiri Mela 2023: उत्तर भारत के सबसे बड़े किसान मेले की तैयारियां शुरू, पार्किंग-स्टॉल लगाने के लिए टेंडर जारी

    By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 02:58 PM (IST)

    उत्तर भारत के सबसे बड़े किसान मेले (Jhiri Mela 2023) की तैयारियां जोरो पर है। जम्मू के सीमावर्ती कानाचक्क इलाके में लगने वाले इस मेले में कई राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु भाग लेने आते हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को आ रही है जबकि मेला 26 नवंबर से शुरू होगा। जो तीन दिसंबर तक चलेगा। हीं मेला स्थल के ठेके की नीलामी के लिए जिला-प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    उत्तर भारत के सबसे बड़े किसान मेले की तैयारियां शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। (Jhiri Mela 2023): उत्तर भारत के सबसे बड़े किसान मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। जम्मू के सीमावर्ती कानाचक्क इलाके में लगने वाले इस मेले में विभिन्न राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु भाग लेने पहुंचते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा जित्तो दरबार में माथा टेक अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को आ रही है, जबकि मेला 26 नवंबर से शुरू होगा। जो तीन दिसंबर तक चलेगा।

    मेला स्थल एम्यूजमेंट पार्क के अलावा खाने-पीने और विभिन्न सामान बेचने वाले स्टॉल लगाने के लिए भी दूर दूर से लोग आते हैं। वहीं मेला स्थल के ठेके की नीलामी के लिए जिला-प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

    मेला स्थल की नीलामी 1 करोड़ 45 लाख से शुरू

    जिला प्रशासन ने टेंडर के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमें मेला स्थल की नीलामी 1 करोड़ 45 लाख से शुरू होगी। टेंडर में भाग लेने के लिए आवेदक को 2 लाख 90 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा करवानी होगी।

    मेला स्थल का ठेका लेने वाले ठेकेदार को वहां पार्किंग की भी व्यवस्था इसी भूमि से करनी होगी। जिसके लिए वह वाहनों से पार्किंग शुल्क भी बसूल करेगा।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: 2.5 लाख सरपंचों को 'सरपंच संवाद ऐप' से जोड़ने की तैयारी, आम जनता की जीवन में ऐसे करेगा मदद

    चौबीस घंटे मेला स्थल के आसपास होगी सफाई सुनिश्चित 

    हर बार की तरह इस बार भी मेले में साफ-सफाई पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। शौचालयों की मरम्मत अंतिम चरण में है। चौबीस घंटे मेला स्थल के आसपास सफाई सुनिश्चित रखने के लिए कर्मियों की तैनाती भी जाएगी। श्रद्धालुओं को रात में शौचालय जाने में दिक्कत न हो इसके लिए रोशनी का विशेष प्रबंध किया गया है।

    सफाई कर्मियों की तैनाती के अलावा महिलाओं-पुरुषों के लिए शौचालय

    हाई मास्ट लाइट के अलावा सीएफएल लगाए गए हैं। जहां तक बाबा तालाब की बात है तो वहां भी सफाई कर्मियों की तैनाती के अलावा महिलाओं व पुरुषों के लिए शौचालय बनाए गए हैं। शामाचक्क मार्केट में भी श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था सराय, हायर सेकेंडरी स्कूल आदि में की जाएगी।

    मेले के दौरान कानाचक्क इलाके में झिड़ी व शामाचक्क इलाके में स्कूल बंद रहेंगे और इन स्कूलों में श्रद्धालुओं के ठहरने के प्रबंध किए जाएंगे। इस मेले को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें: Jammu: लद्दाख के स्थापना दिवस पर दिखेगी संस्कृति की झलक, राष्ट्रपति मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

    comedy show banner
    comedy show banner