Jammu Kashmir News: सोने की ठगी मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस की दबिश, पांच गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले के नौशेरा में एक ज्वेलर्स से ठगी के मामले में रतिया क्षेत्र में दबिश दी। नकली जेवरात दिखाकर असली जेवरात हड़पने के आरोप में तीन महिलाओं समेत पांच लोग हिरासत में लिए गए हैं। जम्मू पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गांवों में छापेमारी की। हिरासत में लिए गए आरोपियों को जम्मू पुलिस अपने साथ ले गई है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू संभाग के राजौरी जिले के नौशेरा कस्बे में एक ज्वेलर्स से जेवरात ठगने के मामले में कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने शुक्रवार सुबह रतिया क्षेत्र के गांव घासवा व लांबा में दबिश दी।
नकली जेवरात दिखाकर असली जेवरात हड़पने के इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। सदर थाना रतिया में पहुंची जम्मू पुलिस की टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर नीरज शर्मा कर रहे थे।
उनके साथ वीरेंद्र शर्मा, करनैल सिंह, महिला अधिकारी कमल और पूजा शर्मा शामिल थी। अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा थाने में ठगी का मामला दर्ज है और हिरासत में ली गई महिलाएं पहले ही जम्मू में पकड़ी जा चुकी हैं।
उन्हीं की निशानदेही पर रतिया में छापेमारी की गई। सदर थाना पुलिस ने जम्मू पुलिस के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से गांवों में दबिश देकर तीन महिलाएं और दो युवकों को पकड़ा।
फिलहाल हिरासत में लिए गए आरोपियों को जम्मू पुलिस अपने साथ ले गई है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए उक्त आरोपितों बारे जानकारी नहीं दी। सदर थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई ठगी के बड़े गिरोह की जांच के संबंध में की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।