Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu Kashmir: जावेद इकबाल वानी को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2020 04:00 PM (IST)

    वकील जावेद इकबाल वानी बार एसोसिएशन के चेयरमैन मियां क्यूम के दामाद हैं। मियां क्यूम को इस समय पीएसए के तहत जेल में रखा गया है।

    Jammu Kashmir: जावेद इकबाल वानी को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया

    जम्मू, जेएनएन। भारत के राष्ट्रपति ने मंगलवार को कश्मीर के प्रतिष्ठित वकील जावेद इकबाल वानी को केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित लद्दाख उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्ति किया है। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने आज इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। करीब सात साल के अंतराल के बाद कश्मीर के किसी वकील को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले जस्टिस अली मुहम्मद मागरे वर्ष 2013 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त आखिरी कश्मीरी वकील थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील जावेद इकबाल वानी बार एसोसिएशन के चेयरमैन मियां क्यूम के दामाद हैं। मियां क्यूम को इस समय पीएसए के तहत जेल में रखा गया है। मियां का नाम टेरर फंडिंग मामले में भी सामने आया था। एनआइए ने जब टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही थी तो आतंकी फंडिंग को हासिल करने और उसे आगे बांटने में मियां के सहयोग की बात भी सामने आई। हालांकि एनआइए ने इस संबंध में उनसे पूछताछ भी की गई थी।

    क्यूम को अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का करीबी माना जाता है। एनआइए का नोटिस मिलने की सूचना मिलने के बाद घाटी के सभी वकील कामकाज छोड़ हड़ताल पर चले गए थे। लेकिन एनआइए ने साफ किया कि आतंकी फंडिंग की जांच में क्यूम का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है और उन्हें इससे संबंधित सवालों का जवाब देना होगा।