Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के दो युवकों ने लगाया धोखे से रूसी सेना में भर्ती करने का आरोप, 9 युवकों ने वीडियो जारी कर मांगी भारत सरकार से मदद

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:24 PM (IST)

    जम्मू के सचिन खजूरिया और सुमित शर्मा को रूसी सेना में धोखे से भर्ती करने का आरोप है। दोनों छात्र वीजा पर रूस गए थे। उन्हें यूक्रेन की फ्रंटलाइन पर भेजा गया है। नौ भारतीय युवाओं ने भारत सरकार को एसओएस वीडियो भेजकर मदद मांगी है। परिजनों ने प्रदेश सरकार से बेटों की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    जम्मू के दो युवाओं को रूसी सेना में धोखे से भर्ती करने का आरोप (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। चंद माह पहले खौड़ के पहाड़ीवाला गांव के बनारसी लाल के घर में खुशी का माहौल था, क्योंकि उनके बेटे सचिन को उच्च शिक्षा के लिए रूस का स्टूडेंट वीजा मिल गया था। बनारसी लाल रेहड़ी लगाकर परिवार का पोषण कर रहे थे और सचिन को जब रूस का स्टूडेंट वीजा मिला तो परिवार को लगा कि अब उनकी किस्मत बदलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन दो दिनों से उनके घर में हर कोई चिंतित है, क्योंकि जो बेटा पढ़ाई करने गया था, उसे धोखे से रूसी सेना में भर्ती करके यूक्रेन की फ्रंटलाइन पर भेज दिया गया है। फ्रंटलाइन से नौ भारतीय युवाओं ने गत दिनों भारत सरकार को एसओएस वीडियो जारी किए थे, जिसमें वह कह रहे थे कि उन्हें धोखे से सेना में भर्ती कर लिया है।

    अब जबरदस्ती रूस-यूक्रेन के बार्डर पर युद्ध लड़ने के लिए भेजा जा रहा है। युवाओं ने भारत सरकार से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द रूस से निकाल लिया जाए। इन नौ युवाओं में से दो युवा जम्मू के भी शामिल हैं। खौड़ के पहाड़ीवाला गांव के सचिन खजूरिया के अलावा कानाचक्क के सुमित शर्मा भी स्टूडेंट वीजा पर रूस गए थे।

    सचिन खजूरिया ने 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन किया था और चार माह पूर्व उसे वीजा मिला था। सचिन और सुमित को फेडरल स्टेट बजटरी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन मास्को में दाखिला मिला। परिजनों की माने तो उन्हें वहां किसी दलाल ने सेना के बंकर निर्माण करने के लिए रजिस्टर किया लेकिन अब धोखे से उन्हें यूक्रेन की फ्रंटलाइन पर भेज दिया गया है।

    मुसीबत की बात यह है कि अब परिजनों का इनसे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में परिजनों ने प्रदेश सरकार से अपने बेटों की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है।  मंत्री व विधायक ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र मंत्री सतीश शर्मा व क्षेत्र से विधायक शाम लाल शर्मा ने मामले की जानकारी मिलने के बाद विदेशी मंत्री डा. एस जयशंकर को पत्र लिखकर मामले व जम्मू के दोनों युवाओं की सुरक्षित वापसी के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की है।

    विधायक शाम लाल शर्मा ने बताया कि सचिन खजूरिया के परिजन उनके पास आए थे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि उन्होंने पत्र लिखा और वह स्वयं विदेश मंत्री से बात करके युवाओं की सुरक्षित वापसी का प्रबंध करवाएंगे।