Jammu: 'दुनिया ने देखा, खत्म हुआ आतंक और अलगाववाद का दौर, जम्मू-कश्मीर अब शांति व विकास के पथ पर अग्रसर'

उपराज्यपाल ने गांदरबल में श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर वेईल में 110 मीटर लंबे पुल के अलावा एक दर्जन सड़क और पेयजल परियोजनआों को जनता को समर्पित किया है। इसमें सिंध नाले पर वेइल में बना एक आर्च पुल है।