Jammu Crime: फेसबुक पर दोस्ती कर महिला से दुष्कर्म, आपत्तिजनक फोटो लेकर करता था ब्लैकमेल; केस दर्ज
जम्मू में एक महिला ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार अजय दुबे नामक व्यक्ति ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

जागरण संवाददाता, जम्मू। इंटरनेट मीडिया के जरिए दोस्ती कर एक महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर गंग्याल पुलिस थाने में आराेपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने यह आरोप है कि आरोपित ने उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसे फंसाया था।
थाने में दर्ज शिकायत में जिला कठुआ की रहने वाली युवती ने कहा कि आरोपी अजय दुबे निवासी गंग्याल, जम्मू ने फेसबुक के माध्यम से उससे संपर्क साधा था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल भी किया।
जब महिला ने उसके साथ जाने से इनकार किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई भी की। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए गंग्याल पुलिस थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही शिकायतकर्ता युवती को कोर्ट में पेश कर उसके बयान दर्ज करवाएं जाएंगे।
मामले से जुड़े सबूतों को एकत्रित किया जा रहा है। चूंकि यह मामला कुछ समय पुराना है, इस लिए जांच के बाद ही आरोपों की सचाई का पता चल पाएगा। फिलहाल आरोपितों को हिरासत में नहीं लिया गया है। अलबत्ता उससे पूछताछ की जाएगी। महिला की मेडिकल जांच भी करवाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।