Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में दो अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत युवक की मौत, कारण जानने के लिए पुलिस की जांच जारी

    By Dinesh Mahajan Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Sat, 13 Dec 2025 06:09 PM (IST)

    जम्मू में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। फिलहाल ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    पहली घटना झज्जरकोटली थाना क्षेत्र डंसाल इलाके की है, जहां मूल रूप से की रहने वाली 32 वर्षीय आयशा अख्तर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आयशा अख्तर वर्तमान में डंसाल में रह रही थी। बताया जा रहा है कि घर पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजन उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डंसाल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को आगे की कानूनी औपचारिकताओं के लिए जीएमसी जम्मू के शवगृह में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मौत का कारण बेहोशी बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

    दूसरी घटना बीते शुक्रवार देर की है। नगरोटा पुलि थाना क्षेत्र के गांव गंगवानी की है। यहां 20–21 वर्षीय युवक कमल अपने घर में संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका हुआ पाया गया।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को परिवार को सौंप दिया गया। संबंधित पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।