सतवारी-कुंजवानी फ्लाईओवर से जम्मू बनेगा स्मार्ट सिटी, 2024 तक बनकर तैयार होगा
कुंजवानी से सतवारी तक 4 किलोमीटर क्षेत्र में बनने वाले इस फ्लाईओवर का निर्माण नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया करने जा रही है। इस कार्य के लिए टेंडर आमंत ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर के प्रवेश द्वार कुंजवानी से सतवारी चौक तक फ्लाईओवर बनने जा रहा है। इस फ्लाईओवर के बनने से मंदिरों के शहर में आने वालों को तो राहत मिलेगी ही, सतवारी-कुंजवानी मार्ग पर वाहनों के जाम से भी निजात मिलेगी। वर्ष 2024 तक इस फ्लाईओवर का निर्माण कर लिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल के अंत तक इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।
कुंजवानी से सतवारी तक 4 किलोमीटर क्षेत्र में बनने वाले इस फ्लाईओवर का निर्माण नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया करने जा रही है। इस कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं और 15 सितंबर को इन्हें खोला जाना है।

इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 1821.72 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। केंद्र सरकार के दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे से जोड़ते हुए यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के मद्देनजर फ्लाईओवर के निर्माण पूरा किया जाएगा। सांसद जुगल किशोर शर्मा ने जनवरी माह में संसद में कुंजवानी-सतवारी मार्ग पर फ्लाईओवर के निर्माण की जरूरत को बताते हुए जोरदार तरीके से मुद्दे को उठाया था। परिणामस्वरूप अब इसका काम शुरू होने जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर यशपाल सिंह जादो का कहना है कि कुंजवानी-सतवारी फ्लाईओवर का निर्माण शहर में यातायात को व्यवस्थित करने और गति देने में सहायक सिद्ध होगा। टेंडर अलाट होने के 45 दिनों में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। उसके बाद इसे तीन वर्षों में पूरा करने का समय रखा गया है। इससे जम्मू शहर में पहुंचते ही यात्रियों को जाम जैसी स्थित का सामना नहीं करना पड़ेगा।
केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को लेकर काफी संजीदा है
सांसद जुगल किशोर शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को लेकर काफी संजीदा है। जम्मू के कुंजवानी से सतवारी तक फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इसी साल इस पर काम शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं देश के अन्य हिस्सों से श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वालों को राहत पहुंचाते हुए एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी किया जा रहा है। सात-आठ घंटों में दिल्ली से जम्मू पहुंचा जा सकेगा। कुंजवानी फ्लाईओवर के निर्माण से एयरपोर्ट को जाने वालों को भी काफी राहत मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।