Jammu Kashmir Weather: जम्मू को लोगों ने ली चैन की सांस, बारिश की बूंदों ने दिलाई गर्मी से राहत; आज कैसा रहेगा मौसम?
जम्मू में प्री-मानसून बारिश से तापमान में गिरावट आई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिनों तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से कम है। 21 और 22 जून को गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir Weather: प्री-मानसून की बारिश के साथ जम्मू में तापमान में गिरावट आई है। अगले छह दिन तक आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश जम्मूवासियों को प्रचंड गर्मी से निजात दिलाएगी।
सोमवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जो सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान में भी 5.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
यह 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। दिन का आगाज भी हल्की बारिश के साथ हुआ। दिन भर आंशिक बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी भी होती रही।
सुबह जम्मू में 0.6 एमएम, बनिहाल में 1.1 एमएम, बटोत में 1.2 एमएम, कटड़ा में 1.3 एमएम और भद्रवाह में 0.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार 17 से 20 जून तक आंशिक बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। 21 और 22 को गर्ज चमक के साथ विभिन्न स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।