'2025 आ गया लेकिन पीने को पानी नहीं', JK के कुलगाम में भीषण जल संकट; दूर-दराज से लाने को लोग मजबूर
श्रीनगर के राज्य ब्यूरो के अनुसार जल शक्ति विभाग की हर घर जल योजना के बावजूद कुलगाम के मंजगाम इलाके में गुज्जर बस्ती पिछले आठ महीनों से पेयजल संकट से जूझ रही है। निवासियों को दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने और पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जल शक्ति विभाग के हर घर जल के बावजूद कुलगाम के मंजगाम इलाके की गुज्जर बस्ती में पिछले आठ महीनों से भीषण पेयजल संकट बना हुआ है। इस कारण इस बस्ती में रह रहे लोग परेशान हैं और प्रशासन से लगातार पेयजल संकट दूर करने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें दूरदराज से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। एक निवासी ने कहा 2025 आ गया है फिर भी हम सबसे बुनियादी ज़रूरत पीने के पानी से वंचित हैं। हम पिछले आठ महीनों से इस मुश्किल में जी रहे हैं लेकिन अधिकारी चुप हैं।
प्रभावित परिवारों ने बताया कि जल शक्ति विभाग और स्थानीय प्रशासन से बार-बार अपील करने के बावजूद पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए कोई प्रभावी उपाय नहीं किए गए हैं। एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि हम हर घर जल का नारा सुनते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि हमें हर दिन एक बाल्टी साफ पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने जम्मू-कश्मीर सरकार और जिला विकास परिषद कुलगाम से तत्काल हस्तक्षेप करने और पेयजल आपूर्ति बहाल करने का आग्रह किया है। इस बीच नुराबाद के एसडीएम बशीरुल्लाह हसन का कहना है कि इस मुद्दे को संबंधित विभाग के समक्ष उठाया गया है और आश्वासन दिया है कि समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।