Jammu: प्रेमिका से वीडियो कॉल करते हुए युवक ने लगाई फांसी, मौत के बाद उसका इंस्टाग्राम चला रही थी युवती
सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मणा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से वाट्सएप पर वीडियो काल पर बात करते हुए फंदा लगाकर जान दे दी। आरोप है कि युवती ने इस वीडियो काल का फुटेज अपने कुछ परिचितों में प्रसारित कर दिया। युवक के स्वजन ने युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की मांग की है।

जम्मू,जागरण संवाददाता। सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मणा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से वाट्सएप पर वीडियो काल पर बात करते हुए फंदा लगाकर जान दे दी। आरोप है कि युवती ने इस वीडियो काल का फुटेज अपने कुछ परिचितों में प्रसारित कर दिया। युवक के स्वजन ने युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की मांग की है। बताया जाता है कि मौत के बाद भी युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट सक्रिय था और इसे वह युवती ही चला रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि वह दूसरे समुदाय की है। पुलिस ने इस संबंध में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अभी सिर्फ इतना कहा है कि जांच शुरू कर दी गई है और विभिन्न पहुलओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
मृतक 21 वर्षीय दानिश सिंह बाड़ी ब्राह्मणा के छन्नी करथौली इलाके का रहने वाला था। उसके पिता सूरम सिंह ने बताया कि उनको दानिश की मौत का पता तब चला जब वह सुबह उसके कमरे से अपना फोन लेने गए। बार-बार आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की का पर्दा उठाकर देखा। उन्होंने देखा कि दानिश पंखे पर बनाए गए फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई को बुलाकर किसी तरह दरवाजा खोला और दानिश को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूरम ने कहा कि उन्होंने भी वीडियो को देखा है, जिसमें एक युवती मेरे बेटे को आत्महत्या के लिए उकसा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि उनके बेटे ने युवती को दिखाकर अपने गले में फंदा डाला, लेकिन युवती ने एक बार भी उसे ऐसा करने से नहीं रोका। दानिश के स्वजन का कहना है कि उन्हें उस युवती के बारे में कुछ भी पता नहीं था। अब पता चला है कि वह बाड़ी ब्राह्मणा की तेली बस्ती में रहती है। स्वजन का आरोप है कि उसने षड्यंत्र के तहत उनके बेटे की जान ली है। इसलिए उसे गिरफ्तार किया जाए।
दानिश की मौत के बाद उसका इंस्टाग्राम चला रही थी युवती
दानिश के दोस्त विनय सिंह ने बताया कि जिस युवती ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया वह दूसरे समुदाय की है। दानिश की मौत के बाद वह उसका इंस्टाग्राम चला रही थी। उसने मुझे दानिश के इंस्टाग्राम से मैसेज भेजा कि मुझे फोन करो। मैंने दानिश को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद दानिश के इंस्टाग्राम से मैसेज आया कि मेरे भाई को फोन करे। मैंने दानिश के भाई को भी फोन किया, लेकिन उसने भी फोन नहीं उठाया। इस पर मैंने दानिश के इंस्टाग्राम पर काल की तो इसे युवती ने रिसीव किया। उसने मुझसे कहा कि दानिश ने कुछ कर लिया है, उसके घर में जाकर देखो। जब मैं दानिश के घर पहुंचा तब शव नीचे उतार लिया गया था।
मौत के बाद भी देखती रही युवती
दानिश के फांसी लगाने के बाद भी वीडियो काल पर युवती उसे देखते रही। उसके चेहरे पर ऐसा कोई भाव नजर नहीं आता, जिससे लगे कि वह उसे रोकना चाहती हो। इस दौरान वह पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल से स्क्रीन रिकार्डिंग करती रही। दानिश की मौत के 15 सेकेंड बाद भी वह उसे यूं ही देखती रही।
पिता ने कहा- लव जिहाद का शिकार बनाया गया
दानिश के दोस्त विनय ने बताया कि युवती ने अभी बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। विनय ने कहा कि दानिश ने युवती से अपने संबंधों के बारे में मुझे बताया था। मृतक के पिता नरवाल इलाके में एक पेट्रोल पंप में काम करते हैं। उनका आरोप है कि उनके बेटे को लव जिहाद का शिकार बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।