जम्मू के सूर्य भानु एशियन गेम्स में इतिहास दोहराने के करीब, उज्बेकिस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
Asian Games केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी सूर्य भानु प्रताप सिंह इस बार भी एशियन गेम्स में पदक जीतकर इतिहास दोहराने के करीब पहुंच गए हैं। भानु ने सोमवार को चीन के हांगजोउ में जारी 19वीं एशियन गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को मात देकर क्वार्टर फाइनल दौर में जगह बना ली है।

जम्मू, विकास अबरोल। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी सूर्य भानु प्रताप सिंह (Surya Bhanu Pratap Singh) इस बार भी एशियन गेम्स (Asian Games) में पदक जीतकर इतिहास दोहराने के करीब पहुंच गए हैं। भानु ने सोमवार को चीन के हांगजोउ में जारी 19वीं एशियन गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को मात देकर क्वार्टर फाइनल दौर में जगह बना ली है।
जम्मू कश्मीर के 27 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूर्य भानु ने पुरुषों के 60 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए उज्बेकिस्तान के इस्लामबेक खायदरोव को 2-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पा लिया है। अब मंगलवार को सूर्य भानु का कोरिया के खिलाड़ी से सामना होगा।
मंगलवार को कोरिया के साथ होगा मुकाबला
भारतीय वुशु टीम के साथ चीफ कोच के रूप में गए द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित कुलदीप हांडू ने जागरण से बात करते हुए बताया कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन अंत में अनुभव के कारण सूर्य भानु प्रताप सिंह को जीत हासिल हुई है। अब मंगलवार को कोरिया के साथ सूर्य भानु का मुकाबला होगा और पूरी उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि भानु इसमें अपना शत प्रतिशत देकर सेमीफाइनल में जगह बनाकर एक बार फिर से एशियन गेम्स में पदक जीतने में कामयाब रहेंगे।
18वीं एशियन गेम्स में जीत चुके हैं कांस्य पदक
जम्मू कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी सूर्य भानु जकार्ता में वर्ष 2018 को आयोजित 18वीं एशियन गेम्स में भाग लेकर कांस्य पदक जीत चुके हैं। जम्मू के मुट्ठी इलाके के रहने वाले भानु ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में फिलीपींस के खिलाड़ी को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ईरान के खिलाड़ी इरफान अहंगेरियन से मुकाबला हारकर कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे थे। इस मुकाबले में चोटिल होने के बावजूद भानु ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के खिलाफ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।