Jammu Suicide Case: मंगेतर ने दिया धोखा तो युवती ने लगाया मौत को गले, फांसी के फंदे पर लटक कर दे दी जान
Jammu Suicide Case जम्मू में मंगेतर ने शादी से इंकार किया तो युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। मंगेतर ने कहा था कि उसकी मां बीमार है और वह उसे अस्पताल लेकर जा रहा है इसलिए तुम भी हमारे साथ अस्पताल चलो। मंगेतर के बुलाने पर सिया चली गई और शाम करीब साढ़े सात बजे वह वापस आई और घर पहुंचते ही वह रोने लगी।

जम्मू, जागरण संवाददाता: शहर के जानीपुर इलाके में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती ने मंगेतर के शादी से इंकार करने पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। 20 वर्षीय युवती सिया पुत्री विजय कुमार जानीपुर के शिवालिक पुर मोहल्ले में रह रही थी और उसकी कुछ महीने पहले ही सगाई हुई थी। युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को उसके मंगेतर से शुक्रवार सुबह फोन कर बुलाया था।
घर पहुंचते ही रोने लगी युवती
मंगेतर ने कहा था कि उसकी मां बीमार है और वह उसे अस्पताल लेकर जा रहा है, इसलिए तुम भी हमारे साथ अस्पताल चलो। मंगेतर के बुलाने पर सिया चली गई और शाम करीब साढ़े सात बजे वह वापस आई और घर पहुंचते ही वह रोने लगी।
इस पर पिता ने जब सिया से पूछा तो उसने बताया कि उसके मंगेतर ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है। जहां तक कि उसने उसे सगाई के बाद दिया हुआ मोबाइल फोन भी वापस ले लिया और उसे कह दिया कि वह उसके साथ शादी नहीं करेगा।
बड़ी बहन ने मंगेतर से की बात
वहीं युवती की बड़ी बहन ने बताया कि उसने सिया के मंगेतर को फोन कर बात की तो उसने बताया कि सिया उससे एक हजार रुपये मांग रही थी। मेरे पास उस समय हजार रुपये नहीं थे। मैने उसे सौ रुपये दिए लेकिन वह सौ रुपये और मोबाइल फोन फेंक कर चली गई। मैंने अपने भाई को भी उसे रोकने के लिए भेजा था, लेकिन वह तब तक जा चुकी थी।
कमरे में फंदे से लटकी सिया
उधर घर पहुंचने के बाद सिया के पिता ने उसे रसोई में खाना बनाने के लिए भेजा और खुद बाजार में कुछ सामान लेने चले गए। सिया के पिता ने बताया कि वह करीब पांच मिनट बाद घर में वापस आए और जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो सिया फंदे से लटक चुकी थी।
मोहल्ले के कुछ युवकों को बुलाकर सिया के गले में पड़ी रस्सी को काटा और उसे जीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जानीपुर पुलिस ने भी इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती के परिवार वालों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।