Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: नवयुग टनल में कार और क्रेन की भीषण टक्कर, एक कर्मचारी की मौत और तीन घायल

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:23 AM (IST)

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और क्रेन की टक्कर में एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मृतक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत था। दुर्घटना बनिहाल के पास नवयुग टनल में हुई जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर: नवयुग टनल में कार और क्रेन की भीषण टक्कर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम को कार और क्रेन की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक स्वास्थकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

    जबकि कार में सवार आठ वर्ष की बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों को बनिहाल उपजिला अस्पताल से जीएमसी अनंतनाग रेफर कर दिया गया है। मृतक तारिक अजीज वानी (40 वर्ष) निवासी कासकूट जिला रामबन का रहने वाला था। वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उखराल बीएमओ दफ्तर में बीएमईओ के पद पर कार्यरत था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक एक कार बनिहाल से अनंतनाग की ओर जा रही थी। नवयुग टनल के भीतर उसकी एक क्रेन से टक्कर हो गई। तेज रफ्तार कार की क्रेन के साथ टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार तारीक अजीज वानी की मौके पर ही मौत हो गई।

    जबकि कार में सवार 8 वर्ष की एक बच्ची सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मिसरा बेगम(50) पत्नी अब्दुल अजीज वानी, वजीरा बेगम(65) पत्नी मोहम्मद इकबाल वानी और शिजा अख्तर(8) पुत्री मोहम्मद इकबाल वानी सभी कासकूट जिला रामबन के रहने वाले हैं।

    हादसे के तुरंत बाद पुलिस, क्यूआरटी व टनलकर्मियों ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर बनिहाल उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर हालत देखते हुए उनको जीएमसी अनंतनाग रेफर कर दिया।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस हादसे ने टनल व राजमार्गों पर भारी मशीनों की आवाजाही और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। टनल के भीतर ऐसे हादसों को टालने के लिए एनएचएआइ, यातायात प्रबंधन और प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।