Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू: भारी बारिश-बाढ़ के चलते 5 सितंबर तक स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई के सख्त निर्देष

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:46 PM (IST)

    जम्मू संभाग में भारी बारिश और बाढ़ के कारण स्कूल शिक्षा विभाग ने 5 सितंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। निदेशक नसीम जावेद चौधरी ने ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने पर जोर दिया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासनिक कार्यों के लिए खुला रहा।

    Hero Image
    पांच सितंबर तक बंद रहेंगे जम्मू संभाग में स्कूल (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू संभाग में भारी बारिश, भूस्खलन, बाढ़ जैसी स्थिति और निचले इलाकों में जलभराव को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू ने जम्मू संभाग के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 5 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताकि विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सके। स्कूल शिक्षा विभाग के जम्मू के निदेशक डा. नसीम जावेद चौधरी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा को जारी रखने के लिए यहां संभव हो सके वो ऑनलाइन शिक्षा दी जानी चाहिए।

    वहीं आज भी जम्मू संभाग में स्कूल व कॉलेज बंद रहे। जम्मू विश्वविद्यालय में आज विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए कक्षाएं नहीं लगाई गई अलबत्ता विश्वविद्यालय प्रशासनिक कामकाज के लिए खुला रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner