Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancel List: जम्मू से आने-जाने वाली 37 रेलगाड़ियां रद, लिस्ट में वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनें भी शामिल

    Updated: Sat, 10 May 2025 02:59 PM (IST)

    Train Cancel in Jammu Kashmir भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण भारतीय रेलवे ने जम्मू रेलवे स्टेशन से चलने वाली लगभग सभी रेलगाड़ियों को रद्द कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू रेलवे स्टेशन से 37 रेलगाड़ियां रद (Jammu Train Cancel)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय रेलवे ने जम्मू रेलवे स्टेशन से चलने वाली लगभग सभी रेलगाड़ियां को रद कर दिया है। जम्मू आने वाली कुछ गाड़ियों को रास्ते में रोककर जम्मू लाया जा रहा है। नॉर्दन रेलवे द्वारा जारी लिस्ट में 37 नाम हैं, जो इस प्रकार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा, जम्मू में कई ट्रेनों को रद किया गया है। इसी के साथ जम्मू से स्पेशल ट्रेन चलाने का भी एलान किया गया है। जम्मू और पंजाब के कई हिस्सों में बीते दिन ब्लैक आउट जैसी स्थिति बनी रही। जिससे ये ट्रेनें भी प्रभावित हुई है।

    वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन कैंसिल

    इनमें अधिकतर रेल गाड़ियां जम्मू रूट पर चलने वाली शामिल हैं। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (Vaishno Devi Train Cancel) एक्सप्रेस (19415-16) को 11 और 13 मई, हेमकुंट एक्सप्रेस (14608-10) 10 से 14 मई, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12445-46) को 10 से 14 मई, जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस (12265-66) को 11 से 13 मई, शालीमार एक्सप्रेस (14662) को 10 मई, उधमपुर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22401-02) को 10 से 13 मई, पठानकोट-मुंबई टर्मिनल एक्सप्रेस (74909-10) को 10 से 14 मई।

    काठगोधाम गरीबरथ एक्सप्रेस (12207-08) को 11 से 13 मई, वंदे भारत एक्सप्रेस (22477-78) को 11 से 14, हमसफर एक्सप्रेस (22317-18) को 12 से 13 मई, जम्मूतवी एक्सप्रेस (14605-06) को 11 से 12 मई, उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (22941-42) 12 से 14 मई, मुंबई टर्मिनल उधमपुर जन्मभूमि एक्सप्रेस (19107-08) को 11 से 12 मई।

    उदयपुर समर स्पेशल (09603-04) को 11 से 14 मई, वाराणसी समर स्पेशल (04603-04) को 11 से 13 मई , श्री वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल (04081-82) को 10 से 14 मई, राजगिर समर स्पेशल (03221-22), को 12 से 14 मई, वाराणसी समर स्पेशल (04609-10) 16 से 17 मई तक रद कर दिया गया है। इसी तरह से 20 रेल गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट और वहीं से वापिसी के लिए रोक कर चलाया जाएगा।

    जम्मू से ये स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी (फाइल फोटो)