जम्मू रेलवे स्टेशन में दूसरे एंट्री गेट के लिए 40 करोड़ मंजूर, बड़ी ब्राह्मणा सेटेलाइट टर्मिनल को विकसित करने के लिए 10 करोड़
जम्मू रेलवे स्टेशन के दूसरे एंट्री गेट के निर्माण पर करीब 218 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इस एंट्री गेट के निर्माण पर पिछले बजट में 24 करोड़ रुपये मंजूर हुए थे। इस बजट में राशि को बढ़ाकर 40 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : इस बार केंद्रीय रेल बजट में जम्मू कश्मीर में जारी विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए केंद्र ने अपना पिटारा खोल दिया है। जम्मू रेलवे स्टेशन पर बनने वाले दूसरे एंट्री गेट पर वर्ष 2022-23 में खर्च होने वाली 40 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने को मंजूरी दे दी गई है। वहीं, बड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन पर बन रहे मालभाड़ा सेटेलाइट टर्मिनल को विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
जम्मू रेलवे स्टेशन पर नरवाल की ओर से बन रहे दूसरे एंट्री गेट के निर्माण पर करीब 218 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इस एंट्री गेट के निर्माण पर पिछले बजट में 24 करोड़ रुपये मंजूर हुए थे। इस बजट में राशि को बढ़ाकर 40 करोड़ रुपये कर दिया गया है। वहीं, बड़ी ब्राह्मणा में 68.5 करोड रुपये से बनने वाले मालभाड़ा टर्मिनल के लिए वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा छन्न रोडिया में बनने वाले गुड्स हैंडलिंग लाइन और सीमेंट हैंडलिंग शेड के निर्माण पर कुल अनुमानित खर्च 185 करोड़ रुपये है।
इस वित्त वर्ष में इस काम के लिए भी एक करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च करने के लिए मंजूर की गई है। इस काम पर पांच करोड़ रुपये अब तक खर्च हो चुके हैं। इसके अलावा जम्मू से कटड़ा रेल सेक्शन के 51 किलोमीटर पर सड़क का ओवरहेड ब्रिज बनाया जाना है। इसके अलावा जम्मू पठानकोट रेल सेक्शन के बी2-54 में भी सड़क का ओवरहेड ब्रिज इस वित्तीय वर्ष में बनाए जाने का प्रविधान रखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।