AAP विधायक मेहराज मलिक पर लगा PSA, जम्मू में धधक उठा उग्र प्रदर्शन
जम्मू में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डोडा के विधायक मेहराज मलिक पर पीएसए लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया। आप नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और पीएसए को लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मेहराज मलिक पर लगाया गया पीएसए नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन करेंगे। कार्यकर्ताओं ने पीएसए लगाने को आवाज दबाने का प्रयास बताया।

जागरण संवाददाता, जम्मू। आम आदमी पार्टी के डोडा के विधायक मेहराज मलिक पर पीएसए लगाए जाने के विरोध में जम्मू में भी प्रदर्शन हुआ। प्रेस क्लब के बाहर आप नेता सुरेंद्र सिंह शिंगारी व अमित कपूर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने बाहर निकल कर डोगरा चौक को बंद करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। सुरेंद्र सिंह शिंगारी ने मेहराज मलिक पर पीएसए लगाने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया।
उन्होंने कहा कि मेहराज मलिक पर पीएसए लगाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया है। अमित कपूर का कहना था कि भाजपा के इशारे पर मेहराज मलिक को पीएसए लगाया गया है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर मेहराज मलिक पर लगाए पीएसए को नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।