Updated: Sat, 24 May 2025 01:10 PM (IST)
जम्मू में जिला पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रियाज अहमद की ड्यूटी के दौरान एक ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। वह श्रीनगर के रहने वाले थे। पुलिस लाइन के भीतर ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जिला पुलिस लाइन जम्मू में तैनात एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृत पुलिसकर्मी की पहचान हेड कॉन्स्टेबल रियाज अहमद पुत्र अब्दुल समद निवासी नेहरू पार्क, श्रीनगर के रूप में हुई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के मुताबिक, रियाज अहमद जम्मू शहर में जिला पुलिस लाइन में तैनात थे। शुक्रवार को पुलिस लाइन के भीतर एक ट्रक जा रहा था, जब रियाज उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पुलिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।
इसके बाद पुलिस पोस्ट नेहरू मार्केट से पुलिस जिला पुलिस लाइन पहुंची और उन्होंने रियाज अहमद के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल जम्मू के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिवार वालों के हवाले कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।