Updated: Thu, 29 May 2025 02:09 PM (IST)
जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन री-कनेक्ट के तहत तीन महीनों में गुम हुए 45 स्मार्टफोन बरामद किए। इन मोबाइलों की कीमत आठ लाख से अधिक है। स्पेशल टेक्निकल टीम ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से इन्हें खोजा। एसपी इरशाद हुसैन राथर ने असली मालिकों को फोन सौंपे। लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया क्योंकि उनके फोन में कीमती यादें और जरूरी दस्तावेज थे।
जागरण संवाददाता, जम्मू। पुलिस ने ऑपरेशन री-कनेक्ट के तहत जम्मू जिले में पिछले तीन महीनों के दौरान गुम हुए 45 स्मार्टफोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इन मोबाइलों की कुल कीमत आठ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह मोबाइल फोन जम्मू पुलिस की स्पेशल टेक्निकल टीम द्वारा जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से ट्रेस कर बरामद किए गए। ये सभी मोबाइल फोन अलग-अलग थानों और सीमावर्ती पुलिस पोस्टों में गुमशुदा या चोरी के रूप में दर्ज थे।
बरामद किए गए फोन एसपी मुख्यालय जम्मू इरशाद हुसैन राथर की उपस्थिति में उनके असली मालिकों को सौंपे गए। फोन मिलने पर लोगों के चेहरों पर खुशी और राहत देखने को मिली। कई लोगों ने बताया कि इन मोबाइलों में उनकी कीमती यादें, जरूरी दस्तावेज और निजी जानकारियां थीं, जिनके खोने से वे बेहद परेशान थे।
सभी ने जम्मू पुलिस का धन्यवाद किया और उनकी मेहनत की सराहना की। मोबाइल फोन सौंपने से पहले पुलिस ने सभी संबंधित दस्तावेजों और बिलों की पूरी तरह से जांच-पड़ताल की, ताकि मोबाइल केवल उनके असली मालिकों को ही सौंपे जाएं।
इस अवसर पर एसपी मुख्यालय जम्मू ने लोगों को मोबाइल फोन की सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल में मजबूत पासवर्ड, अपडेटेड साफ्टवेयर, रिमोट ट्रैकिंग फीचर और टू-फैक्टर आथेंटिकेशन का इस्तेमाल करके लोग अपने डिवाइस और निजी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।