Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू पुलिस ने खराब मौसम व बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जारी की हेल्पलाइन, आपात स्थिति में तुरंत करें संपर्क

    जम्मू संभाग में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं को देखते हुए जम्मू पुलिस ने नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आपातकाल में लोग 112 पर या डिस्ट्रक्ट पुलिस लाइन जम्मू से 95419-51100 और 0191-2457178 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने लोगों से नदियों और झरनों के पास जाने से बचने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

    By Dinesh Mahajan Edited By: Rahul Sharma Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    प्रशासन ने मौसम ठीक होने तक सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू संभाग में लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में भूस्खलन, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फ्लड्स) की घटनाएं सामने आ रही हैं।

    इन हालातों को देखते हुए जिला जम्मू पुलिस ने आम नागरिकों की मदद के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में लोग तुरंत पुलिस व प्रशासन से संपर्क कर सकें।

    पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार, किसी भी आपात स्थिति में लोग राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा डिस्ट्रक्ट पुलिस लाइन (डीपीएल) जम्मू से भी सीधे संपर्क साधा जा सकता है। इसके लिए मोबाइल नंबर 95419-51100 तथा लैंडलाइन नंबर 0191-2457178 उपलब्ध कराए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'बदलाव के लिए सकारात्मक मानसिकता और विकास के लिए साहस चाहिए, युवा अपने भीतर विकसित करें दोनों गुण': LG सिन्हा

    जम्मू पुलिस ने आम नागरिकों को सलाह दी है कि मौजूदा खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए लोग अत्यधिक सतर्कता बरतें।

    विशेष रूप से नदियों, नालों, झरनों और अन्य जल स्रोतों के आसपास जाने से परहेज करें, क्योंकि पानी का बहाव अचानक तेज हो सकता है, जिससे जान-माल को गंभीर खतरा हो सकता है। हाल ही में कई स्थानों पर तेज बारिश के कारण अचानक पानी का स्तर बढ़ने से दुर्घटनाएं हुई हैं।

    वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। प्रशासन ने भी चेतावनी दी है कि जब तक मौसम में सुधार नहीं हो जाता, तब तक अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

    लगातार बारिश से जम्मू संभाग के कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि, जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में नशा मुक्ति के लिए सरकार की ठोस पहल, स्कूलों-कॉलेजों के पास CCTV कैमरों से होगी निगरानी