J&K Police: जम्मू पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, गर्मियों की छुट्टियों में घर सूना छोड़ना है तो हो जाएं सावधान!
JK Police जिला जम्मू के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस चंदन कोहली का कहना है कि छुट्टियों में लोगों की लापरवाही उनके लिए भारी पड़ जाती है। यदि आप घूमने जा रहे हैं तो अपने किसी रिश्तेदार को अपने घर पर छोड़ कर जाएं।

जम्मू, जागरण संवाददाता। गर्मियों का मौसम में स्कूलों में छुट्टियां पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। अक्सर लोग छुट्टियों में अपने परिवार के साथ पहाड़ी क्षेत्रों या रिश्तेदारों के घरों पर चलते जाते है और अपने घरों को सूना छोड़ जाते है। ऐसे घर चोरों के लिए आसान शिकार बन जाते है। मौका पाते ही चोर लोगों के सूने घर से उनकी खून पसीने की कमाई को उड़ा कर चंपत हो जाते है।
पुलिस विभाग के बीते कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो यह साफ हो जाता है कि वर्ष के जून और जुलाई माह में चोरी की सबसे अधिक मामले दर्ज होते है। वर्ष 2021 में जम्मू जिले में पूरे वर्ष की तुलना में जून और जुलाई में चोरी की सबसे अधिक 128 मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हुए थे। जबकि वर्ष 2022 में जून जुलाई माह में 139 चोरी के मामले जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज किए गए थे। पुलिस के लिए भी यह दो माह किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होते। हालांकि पुलिस इन महीनों में रात को गश्त को बढ़ा देती है ताकि चोरों ने पुलिस का खौफ रहे।
थोड़ी सी लापरवाही पर सकती है भारी
जिला जम्मू के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस चंदन कोहली का कहना है कि छुट्टियों में लोगों की लापरवाही उनके लिए भारी पड़ जाती है। यदि आप घूमने जा रहे हैं तो अपने किसी रिश्तेदार को अपने घर पर छोड़ कर जाएं। छुट्टियों की फोटो कभी भी इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट न करे। कई बार फोटो को देख कर लोगों को पता लग जाता है पूरा परिवार कहीं बाहर गया हुआ है और पीछे से चोर वहां वारदात को अंजाम देते है।
लोगों के लिए जम्मू पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
- घर में बाहर जाते समय अखबार वाले व दूध वाले को मना कर जाएं।
- संभव हो तो मुख्य द्वार पर दिखाई देने वाला ताला लगाने से बचें। चोर ताला लगा देखकर समझ जाते हैं कि घर में कोई नहीं है। सेंट्रल लॉक का प्रयोग करें।
- घर में खिड़कियों में पर्दे करके जाएं।
- रात के समय घर की कोई लाइट जलाने के लिए पड़ोसी या रिश्तेदार को बोल कर जाए।
- पड़ोसी को घर का ध्यान रखने के लिए बोल कर जाएं।
- हो सके तो अपने किसी जानकार या रिश्तेदार को घर में ठहरा जाएं।
- अपने क्षेत्र की पुलिस थाना या चौकी को घर पर नजर रखने के लिए सूचित कर जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।