आम जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए जम्मू पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, 24 घंटे रहेंगे सक्रिय
जम्मू पुलिस की ओर से आम जनता के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। ये नंबर 24 घंटे सक्रिय होंगे। सहायता लेने के लिए इन नंबरों के माध्यम से किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दे सकते हैं। पुलिस से मार्गदर्शन ले सकते हैं। नंबरों के माध्यम से नागरिक किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए जम्मू पुलिस ने आम जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से नागरिक किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दे सकते हैं या पुलिस से मार्गदर्शन ले सकते हैं। ये नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेंगे।
पुलिस ने जनता को चेताया है कि यदि कोई संदिग्ध वस्तु या गिरा हुआ ड्रोन दिखाई दे, तो उसे छूने या उसके आसपास जाने की कोशिश न करें। ऐसी वस्तुएं खतरनाक हो सकती हैं और इनमें विस्फोटक सामग्री होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें या जारी किए गए। हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
सावधानी और जिम्मेदारी बरतने की अपील
जम्मू पुलिस ने मीडिया संस्थानों, डिजिटल प्लेटफार्मों और आम नागरिकों से विशेष अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध घटना की लाइव कवरेज या वास्तविक समय रिपोर्टिंग से परहेज करें।
ऐसा करना न केवल जांच और सुरक्षा कार्रवाई में बाधा बन सकता है बल्कि इससे दुश्मन को लाभ भी मिल सकता है और निर्दोष लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
मीडिया और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग करें और किसी भी अपुष्ट जानकारी को फैलाने से बचें। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना दें और अफवाहों से बचें।
जम्मू पुलिस द्वारा जारी प्रमुख हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं
• आपातकालीन सेवाएं: 100, 112
• पीसीआर जम्मू: 0191-2457178, 9541951100
• एसएसपी जम्मू: 9419107596
• एस पी रूरल 9419162945
• एसपी हेड क्वार्टर: 9697166580
• एसपी नार्थ (सिटी): 9469210100
• एसपी साउथ : 9596969100
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।