Jammu Police ने किया शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपित गिरफ्तार, 800 ग्राम सोने के जेवरात-30 मोबाइल बरामद
पूछताछ के दौरान आरोपित चोरों ने खुलासा किया कि उन्होंने त्रिकुटा नगर थानांर्गत तीन और चोरियां की है। इसके अलावा उन्होंने बाहू फोर्ट पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाले क्षेत्र सतवारी सिद्दड़ा नगरोटा गुज्जर कालोनी तथा कटड़ा में भी चोरियों को अंजाम दिया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू साउथ पुलिस ने क्षेत्र में चोरियों की वारदातों को सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर 50 लाख से अधिक मूल्य के 800 ग्राम सोने के जेवरात तथा 30 कीमती मोबाइल बरामद किए है। इन चारों की गिरफ्तारी से जम्मू व कटड़ा में दर्ज दस एफआइआर हल हुई है। पुलिस को इन चोरों से कुछ और मामलों में बरामदगी होने की भी उम्मीद है। पकड़े गए चाेरों की पहचान महबूब अख्तर व उसके भाई आयूब अहमद निवासी बनी, साहिल सिंह निवासी बसोहली तथा मोहम्मद इरशाद निवासी चौआदी के रूप में हुई है। यह चारों मौजूदा समय में तेली बस्ती बड़ी ब्राह्मणा में रहते थे।
एसपी साउथ ममता शर्मा ने बुधवार शाम को बाहूफोर्ट पुलिस स्टेशन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इन चोरों की गिरफ्तारी व उनके बरामद सामान की जानकारी दी। ममता शर्मा ने बताया कि 24 फरवरी 2022 के रेलवे वेस्ट कालोनी में रहने वाली नीलम पत्नी शुकरू सैनी ने त्रिकुटा नगर पुलिस स्टेशन में अपने घर से जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। जांच-पड़ताल के दौरान उक्त चारों आरोपितों को शक के आधार पर पकड़ा गया और जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने इस चोरी को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
आगे की पूछताछ के दौरान आरोपित चोरों ने खुलासा किया कि उन्होंने त्रिकुटा नगर थानांर्गत तीन और चोरियां की है। इसके अलावा उन्होंने बाहू फोर्ट पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाले क्षेत्र, सतवारी, सिद्दड़ा, नगरोटा, गुज्जर कालोनी तथा कटड़ा में भी चोरियों को अंजाम दिया है। ममता शर्मा ने बताया कि चोरों के खुलासे के बाद एसडीपीओ सिटी ईस्ट जहीर अब्बास की अध्यक्षता में टीम गठित की गई और चोरों की निशानदेही पर 800 ग्राम सोने के जेवरात व तीस मोबाइल बरामद किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।