Jammu : अवैध गौशाला की आड़ में करते थे पशु तस्करी, पुलिस ने 34 गोवंश को किया बरामद, तीन गिरफ्तार
जम्मू पुलिस ने नगरोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया जिसमें 34 पशुओं को बचाया गया और एक ट्रक जब्त किया गया। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। खानपुर में सरकारी भूमि पर बनी दो अवैध गौशालाओं को भी गिरा दिया जिनका इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था। एसएसपी जम्मू ने कहा कि पुलिस मवेशी तस्करी पर कठोर कार्रवाई करेगी।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पशु तस्करी के नित नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की इन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बावजूद यह मामले थमने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। कभी पेट्रोल टैंक को काटकर उसमें, कभी टाटा-सूमो, कभी कोरियर वैन ऐसे कई पशु तस्करी के मामले पुलिस ने भंडाफोड़ किए हैं। अब एक और नया तरीका सामना आया है। गौशाला की आड़ में पशु तस्करी करने वालों का पुलिस ने न सिर्फ भंडाफोड़ किया है बल्कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की है।
शहर के बाहरी क्षेत्र खानपुर में पुलिस ने सरकारी भूमि पर बनाई गई ऐसी दो अवैध गौशालाओं को गिरा दिया है। जम्मू पुलिस ने नगरोटा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से की जा रही मवेशियों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 34 पशुओं को बचाया और एक ट्रक को जब्त किया। जिसको लेकर नगरोटा पुलिस थाने में कुल तीन आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। डीसी जम्मू के आदेश का पालन ना करने और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (पीसीए एक्ट) के तहत केस भी दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान बाबर चौधरी पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मरालियां मीरा साहिब जम्मू, जाकिर हुसैन पुत्र अहमद अली निवासी खानपुर नगरोटा और बशीर अहमद किचलू पुत्र हाजी अब्राहम निवासी खानपुर नगरोटा के रूप में हुई। मौके से एक ट्रक नंबर जेके21डी-0182 को भी जब्त किया गाय है। जिसका उपयोग मवेशियों की अवैध ढुलाई में किया जा रहा था।
तस्करों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध गौशालाएं बनाई हुई थी। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने गिरा दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जम्मू विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से पक्के शेड बना रखे थे। इन्हें गौशाला बताकर पहले तो वे यहां जगह-जगह से गोवंश के लिए इस्तेमाल करते थे, बाद में रात के अंधेरे में ट्रकों में भरकर इन्हें तस्करी के लिए ले जाते थे। इस खुलासे के बाद अवैध रूप से बनाए गए ढांचों को ध्वस्त कर दिया।
कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं
एसएसपी जम्मू जोगिंदरर सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की आपरेशन कामधेनु के तहत मवेशी तस्करी पर कठोर रुख और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी और जम्मू में कानून का राज बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।