JammuNews : अवैध खनन के खिलाफ जम्मू पुलिस हुई सख्त, छह महीने में 367 वाहन जब्त
जनवरी से जून तक 367 वाहन जब्त किए गए जिनमें से 311 कानूनी प्रक्रिया के बाद छोड़े गए। पुलिस ने अवैध खनन में लगे वाहनों से 61.90 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है। एसएसपी जम्मू जोगिंद्र सिंह के अनुसार बार-बार पकड़े जाने वाले वाहनों का पंजीकरण रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है ताकि अवैध खनन पर लगाम कसी जा सके।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस साल जनवरी से जून तक पुलिस ने अवैध खनन में लगे 367 वाहनों को जब्त किया है जिनमें से 311 वाहनों को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद छोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन में लगे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 61.90 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है।
एसएसपी जम्मू जोगिंद्र सिंह के अनुसार पुलिस उन वाहनों के पंजीकरण भी रद्द करवा रही है जो बार बार अवैध खनन में पकड़े जा रहे हैं। अभी पुलिस ने चार ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है। इन वाहनों के पंजीकरण को रद्द करवाया जा रहा है ताकि खनन माफिया को सख्त संदेश मिल सके।
एसएसपी का कहना है कि जम्मू पुलिस अवैध खनन को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, सार्वजनिक भूमि के क्षरण को रोकना औा अवैध खनन सिंडिकेट को खत्म करना है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस अवैध खनन को रोकने के लिए विशेष गश्त और नाके लगा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधिक सक्रिय है क्योंकि ये वे इलाके होते हैं, जहां से खनन माफिया चोरी छिपे खनन कर वाहनों को निकालते हैं।
बाग-ए-बाहू के शेख नगर से ई-रिक्शा चोरी
शहर के बाग-ए-बाहू इलाके में एक ई-रिक्शा घर के बाहर से चोरी हो गया। ई-रिक्शा मालिक ने इस संदर्भ में बाग-ए-बाहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाग-ए-बाहू के शेख नगर में रहने वाले रिक्शा मालिक ने बताया कि वह रात को साढ़े बारह बजे अपना ई-रिक्शा लेकर आया था। उसके बाद उसने घर के बाहर ही उसे खड़ा कर बैटरी चार्जिंग के लिए लगा दिया था। कुछ देर बाद वह घर के अंदर चाय पीने गया और जब दस मिनट बाद बाहर आया तो उसका रिक्शा गायब था। इसके बाद वह बाग-ए-बाहू थाने पहुंचा जहां उसने इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवा दी।
वहीं रिक्शा मालिक ने बताया उसके ई-रिक्शा की पिछले कई दिनों से कोई हवा निकाल देता था। उसने इसका पता लगाने की कई बार काेशिश भी की लेकिन उसे कुछ पता नहीं चल पाया था।मालिक ने इस चोरी के पीछे आसपास के किसी के शामिल होने का संदेह जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।