Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Bus Accident: अमरोहा से वैष्णो देवी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 व्यक्ति की मौत; 40 घायल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:43 AM (IST)

    जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जटवाल गांव के पास एक बस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 40 घायल हो गए। बस कठुआ से कटरा जा रही थी कि टायर फटने से वह पुल से नीचे गिर गई। एक पीड़ित ने बताया कि यात्री वैष्णो देवी जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    जम्मू में बस दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जटवाल गांव के पास जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं।

    बस का टायर फटने के कारण बस ने नियंत्रण खो दिया और पुल से 30 फीट नीचे गिर गई। यह बस कठुआ से कटरा जा रही थी।

    एक पीड़ित ने बताया, ''जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय हम अमरोहा से आ रहे थे और वैष्णो देवी की ओर जा रहे थे। सभी लोग घायल हो गए जबकि हमारे एक साथी की मौत हो गई है।''

    इस हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स लेकर जाया गया है। सभी घायल यात्री उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि घायलों में कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें