Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: पैंथर्स में पारिवारिक घमासान तेज, अंकित लव ने विलक्षण को पार्टी से निकाला- लगाए ये गंभीर आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Thu, 18 May 2023 12:07 AM (IST)

    अंकित लव ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि विलक्षण सिंह भाजपा के एजेंडे की तारीफ कर रहे हैं। अंकित ने यह भी आरोप लगाया कि विलक्षण ने उनके अभिभावकों ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jammu: पैंथर्स में पारिवारिक घमासान तेज, अंकित लव ने विलक्षण को पार्टी से निकाला- लगाए ये गंभीर आरोप

    जम्मू, राज्य ब्यूरो। नेशनल पैंथर्स पार्टी पर नियंत्रण को लेकर चल रही पारिवारिक लड़ाई और तेज हो गई है। पैंथर्स के संस्थापक स्व. प्रो. भीम सिंह के बेटे अंकित लव ने अपने चचेरे भाई व पार्टी प्रधान विलक्षण सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है। अंकित ने खुद को पार्टी का मुख्य संरक्षक बताते हुए विलक्षण सिंह पर भाजपा का गोपनीय एजेंट होने का आरोप लगाया। वहीं, विलक्षण ने कहा कि अंकित लव पार्टी के सदस्य ही नहीं हैं तो फिर वह मुख्य संरक्षक कैसे बन गए। वह मुझे प्रधान पद से नहीं हटा सकते। बता दें कि प्रो. भीम सिंह के निधन के बाद पिछले साल 18 जून को विलक्षण सिंह को पार्टी का प्रधान बनाया गया था। अंकित लव, भीम सिंह के इकलौते बेटे हैं और विदेश में रहते हैं, इस समय वह अपनी माता के निधन पर घर जम्मू आए हैं। वहीं विलक्षण सिंह, प्रो. भीम के भतीजे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकित लव ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि विलक्षण सिंह भाजपा के एजेंडे की तारीफ कर रहे हैं। अंकित ने यह भी आरोप लगाया कि विलक्षण ने उनके अभिभावकों की करोड़ों रुपये की संपत्ति चोरी की है। विलक्षण के खिलाफ पुलिस में एफआइआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विलक्षण गोपनीय वादा करके पैसे के बदले भाजपा के साथ गठबंधन करने की योजना बना रहे थे। अंकित ने कहा कि जब तक उनकी मां जिंदा रहीं, उन्होंने ऐसा नहीं करने दिया। उन्होंने मामले की जांच करवाए जाने की मांग भी की।

    अंकित ने प्रधानमंत्री से मांगी थी माफी

    अंकित लव इंग्लैंड में रहते हैं। कुछ दिन पहले उनकी मां जयमाला का निधन हो गया था और उनके अंतिम संस्कार के लिए वह पांच मई को जम्मू अपने घर आए हैं। दरअसल, इंग्लैंड में भारत विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के बाद अंकित को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था, इसलिए उन्हें वीजा नहीं मिल रहा था। कई दिन तक उनकी मां का पार्थिव शरीर जीएमसी के शवग्रह में रखा गया था। अंकित ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी मां के अंतिम संस्कार का हवाला लेकर माफी मांगी थी, जिसके बाद उन्हें भारत आने की इजाजत मिली थी।

    सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया

    विलक्षण सिंह ने अंकित लव के सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा कि अंकित पार्टी के सदस्य ही नहीं है तो फिर मुख्य संरक्षक कैसे बन गए। उन्होंने कहा कि प्रो. भीम सिंह के निधन के बाद उनकी पत्नी जयमाला को मुख्य संरक्षक बनाया गया था। तब (विलक्षण) वह प्रधान बने थे। जब वह (अंकित) सदस्य ही नहीं है तो फिर मुझे प्रधान पद से कैसे निकाल सकते हैं।

    भीम सिंह के निधन के बाद सबकुछ सामान्य नहीं रहा

    बता दें कि प्रो. भीम सिंह के निधन के बाद पैंथर्स में सब कुछ सामान्य नहीं रहा। भीम सिंह के भतीजे व पूर्व विधायक हर्षदेव सिंह और भांजे व पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने पैंथर्स पार्टी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। बाद में मनकोटिया भाजपा में चले गए और हर्षदेव सिंह वापस पैंथर्स पार्टी में आ गए और प्रधान होने का दावा किया। तब तक विलक्षण को प्रधान बनाया जा चुका था।