Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: हनुमान मंदिर के पुजारी को दाढ़ी और बाल कटवाने का फरमान जारी, लोगों ने किया विरोध

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 04:45 AM (IST)

    मंदिर के पुजारी सूम दत्त ने बताया कि अध्यक्ष हनुमान मंदिर समिति ने उन्हें दुकान में बुलाकर दाढ़ी और सिर के बाल मुंडवाने और प्रति माह 13 हजार दान देने को कहा। साथ ही धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो उसे मंदिर छोड़ना पड़ेगा।

    Hero Image
    Jammu: हनुमान मंदिर के पुजारी को दाढ़ी और बाल कटवाने का फरमान जारी, लोगों ने किया विरोध

    जम्मू, जागरण संवाददाता। लखदाता बाजार हनुमान मंदिर के पुजारी पर मंदिर समिति द्वारा हुलिया बदलने का दवाब बनाने के फरमान पर स्थानीय लोग सड़कों पर आ गए। प्रदर्शनकारियों ने मंदिर के अध्यक्ष पवन टल्ला के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें पद छोड़ने की मांग रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के पुजारी सूम दत्त ने बताया कि अध्यक्ष हनुमान मंदिर समिति ने उन्हें दुकान में बुलाकर दाढ़ी और सिर के बाल मुंडवाने और प्रति माह 13 हजार दान देने को कहा। साथ ही धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो उसे मंदिर छोड़ना पड़ेगा और जबरदस्ती उसके घर भेज दिया जाएगा।

    बुधवार सुबह 10.00 बजे फिर से लखदाता बाजार के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इसमें बजरंग दल के अध्यक्ष राकेश बजरंगी भी विरोध में शामिल हो गए। विरोध के दौरान पवन टल्ला दुकान से बाहर निकले और खुले बाजार में अपना दोष स्वीकार किया। उन्होंने पुजानी सूम दत्त शर्मा से क्षमा मांगी। उसके बाद विवाद सुलझ गया।