जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में गहराया पेयजल संकट, तीन दिन से नहीं हुई सप्लाई; लोगों का हाल बेहाल
सांबा जिले के कंडी क्षेत्र में गर्मी के कारण पानी की किल्लत बढ़ गई है। कई गांवों में लोगों को तीसरे दिन भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। कुछ लोग पाइपलाइन से पानी चुरा रहे हैं जिससे स्थिति और खराब हो रही है। ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग से समस्या का समाधान करने और पानी की चोरी रोकने की अपील की है।

संवाद सहयोगी, विजयपुर। सांबा जिले के कंडी क्षेत्र में गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। हालत यह है कि कई गांव पंचायतों में लोगों को तीसरे दिन भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। कई शरारती तत्व पाइप लाइन में मोटरें लगाकर पानी खींच रहे हैं। इससे भी समस्या हो रही है।
जलशक्ति विभाग भी मूकदर्शक बना हुआ है। इन दिनों जिले के कंडी क्षेत्र गांव रजिंद्रपुरा, संगवाल, पेखडी, राया, सुचानी, पाटी, रांजडी में पानी की किल्लत बनी हुई है। स्थानीय निवासी सोम राज, शम्मी कुमार, योदा राम, रजिंद्र कुमार, रमेश लाल, राजू कुमार, गौरव कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप राज ने कहा कि पहले ही कंडी क्षेत्रों में पीने के पानी की हर मौसम में किल्लत बनी रहती है।
गर्मी शुरू होने के साथ ही यह किल्लत गहरा जाती है। तीसरे दिन मिलने वाली सप्लाई भी पर्याप्त नहीं होती। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के दिनों में पीने, नहाने, कपड़े धोने सहित अन्य प्रकार की जरूरतों में पानी की अधिक खपत रहती है। लोगों का कहना है कि पानी की चोरी रोकी जानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।