Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: शनिवार के जम्मू बंद में शामिल नहीं हुए ट्रांसपोर्टर, 31 अगस्त से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 01:02 PM (IST)

    आल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एकदम ट्रांसपोर्ट को बंद करना संभव नहीं रहता। वे इस मामले को लेकर पूरी तरह से जनता के साथ हैं। इसके लिए ट्रांसपोर्टर सरकार को 31 अगस्त तक का समय देता हैं। अगर 31 अगस्त तक सरकार ने इन मांगों को नहीं माना तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

    Hero Image
    जम्मू में 31 अगस्त से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

    जम्मू, जागरण संवाददाता। सरोर टोल प्लाजा पर टोल स्थगित किए (Saror Toll Plaza) जाने, इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा राजपूत सभा के सदस्यों को रिहा करने और स्मार्ट मीटरों को न लगाए जाने की मांग को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Chambers of Commerce and Industries) के शनिवार को जम्मू बंद में ट्रांसपोर्टर शामिल नहीं हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिश्चितकालीन हड़ताल की कही बात

    आल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एकदम ट्रांसपोर्ट को बंद करना संभव नहीं रहता। वे इस मामले को लेकर पूरी तरह से जनता के साथ हैं। इसके लिए ट्रांसपोर्टर सरकार को 31 अगस्त तक का समय देता हैं। अगर 31 अगस्त तक सरकार ने इन मांगों को नहीं माना तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

    प्रशासन ने किया गिरफ्तार 

    अजीत सिंह ने कहा कि सरोर टोज प्लाजा को लेकर युवा राजपूत सभा का प्रदर्शन लोकतांत्रिक था। वह अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि सभा के सदस्यों को गिरफ्तार करने की ट्रांसपोर्टर कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि युवा राजपूत सभा के सदस्यों में उनके कुछ ट्रांसपोर्टर भी शामिल हैं जो इस समय जेल में बंद हैं।

    उनमें उनके छंब रूट के प्रधान भी शामिल हैं। अजीत सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्टर 31 अगस्त तक सरकार को इन मामलों को हल करने का समय देते हैं और अगर इसके बाद भी सरकार ने इन मांगों को नहीं माना तो ट्रांसपोर्टर 31 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगें।

    चक्का जाम से लोगों को हो सकती है परेशानी

    उनकी हड़ताल तब तक रहेगी जब तक यह सब मांगे मानी नहीं जाती।उन्होंने शनिवार को चक्का जाम न करने के फैसले पर कहा कि इससे लोगों को परेशानी होगी। इस समय जम्मू कश्मीर में यात्रा चल रही है।रक्षा बंधन का त्योहार भी आ रहा है। ट्रांसपोर्ट लोगों से जुड़ा साधन है। ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए वे शनिवार को एकदम गाड़ियों को बंद नहीं कर सकते।