Jammu News: सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर दे रहे हादसों को न्योता, ग्रामीणों ने सरकार से की अपील; कई मवेशी गंवा चुके जान
जम्मू में बिजली विभाग द्वारा सड़कों के किनारे ट्रांसफार्मर लगाने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सिंबल कैंप कृष्णा नगर जैसे गांवों में ट्रांसफार्मर खुले में हैं जिससे मवेशियों को खतरा है। लोगों ने सरकार से ट्रांसफार्मर सुरक्षित स्थानों पर लगाने की मांग की है। पहले भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं लेकिन समाधान नहीं निकला है।

संवाद सहयोगी, जम्मू। बिजली विभाग की ओर से लोगों को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्र में अनेक जगह पर सड़क किनारे बिजली ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जिनके कारण हर समय कोई न कोई दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
लोगों ने सरकार से मांग की है कि सड़क मार्ग किनारे लगाए गए ट्रांसफार्मर किसी सेफ जगह पर लगाए जाने चाहिए ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके।
हालांकि, कई बार इन खुले में लगे हुए ट्रांसफार्मर में बिजली करंट के कारण कई मवेशी भी जान गंवा चुके हैं बावजूद इसके अभी तक इन ट्रांसफॉर्मर को हटाया नहीं जा रहा, जिसके चलते सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी है। बताते चलें कि सिंबल कैंप, कृष्णा नगर, प्रेम नगर, टॉली मोड किरपिंड आदि आदि सहित ऐसे और भी गांव हैं जहां पर सड़क किनारे बिजली ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं और उनके इर्द-गिर्द कोई तारबंदी भी नहीं की गई है।
बिजली विभाग गांव में मीटर लगाने की मुहिम लगातार चलाए हुए हैं लेकिन सड़क मार्ग किनारे लगाए ट्रांसफार्मर नहीं हटाए जा रहे बिजली की पुरानी तारों को नहीं बदला जा रहा मगर बिजली का राजस्व लोगों से बराबर हर महीने वसूला जा रहा है
-सुभाष दस गोत्रा
पहले भी लोग कई बार सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन समस्या के समाधान के लिए कदम नहीं उठाए जा रहे| हर समय सड़क पर जा ट्रैफिक चलता रहता है कोई भी दुर्घटना हो सकती है।
-भूषण लाल।
कृष्णा नगर मीरा साहब सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से 1 साल पूर्व एक किसान की दो भैंस बिजली करंट में आकर मारी गई थी तब भी लोगों ने सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए प्रदर्शन किया था लेकिन अभी तक नहीं हटाया गया
-विजय कुमार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।